*समर्थ के तहत आपदा न्यूनीकरण अभियान का किया शुभारंभ : घर-घर तक पहुंचेगा सुरक्षित भवन निर्माण का संदेश: एडीएम*

by
*सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटौर में प्रदर्शनी का भी किया आयोजन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षित भवन निर्माण का दिया संदेश*
एएम नाथ। धर्मशाला, 08 अक्तूबर। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने कहा कि कांगड़ा जिला में समर्थ अभियान के तहत आपदा न्यूनीकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे यह अभियान 31 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा ताकि आपदा प्रबंधन को लेकर सभी नागरिक सजग और सतर्क रहें।
May be an image of 9 people and text
बुधवार को मटौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समर्थ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने कहा कि आपदा न्यूनीकरण दिवस पर स्कूलों में आपदा प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा सभी पंचायतों में सुरक्षित भवन निर्माण के लिए संदेश पहुंचाया जाएगा इसमें सभी पंचायत प्रधान, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, पंचायत स्तर पर सरकारी अधिकारी, प्रशिक्षित मिस्त्री, स्वयंसेवी संस्थाएं हर घर तक सुरक्षित निर्माण के बारे में जानकारी पहुंचाएंगे।
May be an image of 8 people
उन्होंने कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए पूर्व तैयारियां अत्यंत जरूरी हैं इससे ताकि आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर स्कूल स्तर तथा पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं।
एडीएम ने कहा कि आपदाओं से बचने के लिए सुरक्षित भवन निर्माण भी अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए कांगड़ा जिला में पंचायत स्तर के मिस्त्रियों को भूंकपरोधी निर्माण के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि भूकंप की दृष्टि से कांगड़ा जिला अति संवेदनशील है इसी के दृष्टिगत सुरक्षित भवन निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर आपदा प्रबंधन में आम जनमानस की सहभागिता अत्यंत जरूरी है इसी के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कार्य योजना तैयार की गई है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सुरक्षित भवन निर्माण पर माॅडल की प्रदर्शनी भी लगाई इसमें 26 स्कूलों के 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
May be an image of 1 person and performing martial artsसूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने नुक्कड़ तथा गीत संगीत के माध्यम से प्रतिभागियों को जागरूक भी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सन्दीप शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि समर्थ अभियान के तहत 24 अक्तूबर को मटौर में एक विशाल माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागियों को उनकी रैंकिंग के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विधालय के सभी अध्यापक विशेष योगदान दिया । इसके अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी डीआरडीए धर्मशाला भानु प्रताप सिंह , सुधीर भाटिया नोडल आफिसर, शिक्षा विभाग सरदार हरजीत सिंह भुल्लर, रोविन सिंह इंचार्ज डी डी एम इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

20 स्टार प्रचारक आप उतारेगी मैदान में : मान और सिसोदिया पर रहेगी चुनाव प्रचार की कमान

शिमला : आप ने हिमाचल में 20 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है। जिसमें केंद्रीय आप नेताओं के साथ-साथ हिमाचल के नेता भी शामिल हैं। 29 अक्तूबर से आप पार्टी के वरिष्ठ नेता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बाबा बालक नाथ, माता चिंतपूर्णी, श्री नैनादेवी और ज्वालाजी मंदिर परिसरों के सौंदर्यीकरण के लिए तैयार होगा मास्टर प्लानः मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ/ रोहित जसवाल : शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां भाषा एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने  कहा कि बाबा बालक नाथ,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त ने लिया टूरिज्म प्रोजेक्टस की प्रगति का ब्यौरा : बोले… भूमि चयन की प्रक्रिया में तेजी लाएं अधिकारी

धर्मशाला, 17 जुलाई। पर्यटन राजधानी कांगड़ा में प्रस्तावित टूरिज़्म प्रोजेक्टस को लेकर भूमि चयन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। जिले में पर्यटन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर आज सोमवार को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC डा. निपुण जिंदल ने आपदा मित्रों को राहत एवं बचाव किट्स की वितरित: जिला में तीन सौ के करीब आपदा मित्रों को किया है प्रशिक्षित

राहत शिविरों में प्रभावित परिवारों की करेंगे धर्मशाला, 14 सितंबर। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने आपदा मित्रों को राहत एवं बचाव किट्स वितरित की गई। यह आपदा मित्र आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शिविरों में...
Translate »
error: Content is protected !!