शिव मंदिर बस्सी गुलाम हुसैन में निशुल्क मेडिकल कैंप में सेवा करने वाले डॉ. अवनीश सूद व रयात बाहरा कालेज के वालंटियर्स को खन्ना ने किया सम्मानित
होशियारपुर। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि समाज सेवा करने के लिए कोई निश्चित आयु या समय नहीं होता और समाज सेवा करने वाला हर इंसान योद्धा होता है जो अपने रोजमर्रा के कामकाज और जीवन यापन से समय निकलकर समाज को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। समाज सेवा करने वाला हर व्यक्ति ऊंची सोच का मालिक होता है जो निस्वार्थ भाव से समाज के कल्याण की कामना करता है। खन्ना ने बताया कि दिनांक 29 जनवरी को शिव मंदिर बस्सी गुलाम हुसैन में महंत उदयगिरि महाराज के पवन सानिध्य में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया था ।
जिसमें प्रसिद्ध ई.ऐन.टी. स्पेशलिस्ट डॉ. अवनीश सूद ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। खन्ना ने बताया कि इस कैम्प के दौरान रयात बाहरा कालेज के नर्सिंग एवं फार्मेसी विद्यार्थियों ने भी कैम्प में बेहतरीन ढंग से सेवाकार्य किया। खन्ना ने कहा कि यदि समाज का हर आम और खास व्यक्ति इसी प्रकार समाज सेवा में अपना योगदान दे तो स्वास्थ्य तथा रोगमुक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। इस मौके खन्ना ने डॉ. अवनीश सूद सहित रयात बाहरा कालेज के 50 बच्चों को सम्मानित भी किया। इस मौके अनुराग सूद भी उपस्थित थे।