शिव मंदिर बस्सी गुलाम हुसैन में निशुल्क मेडिकल कैंप में सेवा करने वाले डॉ. अवनीश सूद व रयात बाहरा कालेज के वालंटियर्स को खन्ना ने किया सम्मानित
होशियारपुर। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि समाज सेवा करने के लिए कोई निश्चित आयु या समय नहीं होता और समाज सेवा करने वाला हर इंसान योद्धा होता है जो अपने रोजमर्रा के कामकाज और जीवन यापन से समय निकलकर समाज को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। समाज सेवा करने वाला हर व्यक्ति ऊंची सोच का मालिक होता है जो निस्वार्थ भाव से समाज के कल्याण की कामना करता है। खन्ना ने बताया कि दिनांक 29 जनवरी को शिव मंदिर बस्सी गुलाम हुसैन में महंत उदयगिरि महाराज के पवन सानिध्य में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया था ।
