गढ़शंकर। समाजसेवी सोनी परिवार बीनेवाल द्वारा स्व. मास्टर नंद किशोर सोनी की याद में गढ़ी मानसोवाल सरकारी हाई स्कूल के विद्यार्थियों की भलाई के लिए 51 हजार रुपए की राशी भेंट की। वरुन सोनी ने राशी हेड मास्टर बलजीत सिंह को सौंपी। स्कूल स्टाफ द्वारा वरुन सोनी, सरपंच सुभाष चंद्र का विशेष सम्मान किया गया। बता दें कि स्व. मास्टर नंद किशोर सोनी ने इस सरकारी हाई स्कूल में बतौर मैथ टीचर 32 वर्ष सेवा निभाई थी। मौके पर पुरुषोत्तम लाल सेठी, मास्टर अजय, मास्टर सरबजीत सिंह, मास्टर हरी कृष्ण, मास्टर अश्वनी राणा, मास्टर कलियान सिंह, मैडम सुनीता, मास्टर गुरदीप सिंह, निखिल शर्मा आदि मौजूद रहे।
समाज सेवी सोनी परिवार द्वारा गढ़ी मानसोवाल स्कूल को 51 हजार रुपए भेंट
Nov 29, 2022