बठिंडा : पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं लगातार सहमने आने के बीच आज बठिंडा के गांव बुर्ज महमा में किसानों को रोकने गए एक सरकारी अधिकारी से ही किसानों ने पराली जलवाई और उसका वीडियो भी बनाया गया जो वायरल हो रहा है । इस मामले के सहमने आने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि -प्यारे पंजाबियों यह किस रास्ते पर चल पड़े ??…सरकारी कर्मचारी पराली ना जलाने का संदेश लेकर गया पर उसी से आग लगवा दी…हवा को गुरु साहिब ने गुरु का दर्जा दिया…हम इस दर्जे को बर्बाद करने के लिए अपने हाथों में तीलियां लेकर अपने बच्चों के हिस्से की ऑक्सीजन को खत्म करने में लगे हैं…पर्चा दर्ज होने लगा है।
सरकारी अधिकारी से ही किसानों ने पराली जलवाई : मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा प्यारे पंजाबियों की रस्ते पर चल पड़े…. पर्चा दर्ज होने लगा….
Nov 04, 2023