सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प व इमरजेंसी सेवाओं की मजबूती के लिए व्यापक योजना तैयार: डा. बलबीर सिंह

by

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल होशियारपुर का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
होशियारपुर, 12 अक्टूबर:
मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवा रहे आम आदमी क्लीनिकों की कामयाबी के बाद अब सेकेंडरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाले जिला अस्पतालों, सब डिविजन अस्पतालों व कम्यूनिटी हैल्थ सैंटरों के कायाकल्प के लिए एक व्यापक योजना तैयार की गई है। यह विचार पंजाब के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आज प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग विवेक प्रताप सिंह के साथ जिला अस्पताल होशियारपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए रखे। इस मौके पर विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल, विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत सिंह, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, मेयर सुरिंदर कुमार व सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार डुमाणा भी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान का सपना है कि प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं व आपातकालीन समय में मैडिकल सहायता उनके घरों के नजदीक ही तुरंत प्रदान हो, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों, सब-डिविजन अस्पतालों व कम्यूनिटी हैल्थ सैंटरों में भी इमरजेंसी सेवाओं को मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीज- अनुकूल माहौल पैदा करने के लिए सृजनात्मक सुधार व इनको अत्याधुनिक व नया रुप प्रदान करने के लिए एक व्यापक रुप रेखा तैयार की गई है, जिसको पूरे पंजाब में लागू करने के लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में ओ.डी.डी व ईमरजेंसी सैक्शनों के साथ-साथ मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं, जैसे कि माड्यूलर आप्रेशन थियेटर, सौंदर्यीकरण, वेटिंग एरिया, हैल्प डैस्क, पार्किंग सुविधाएं, सोलर पैनल, सीवरेज सिस्टम व सैनीटेशन को भी अपग्रेड किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगल वर्ष तक सरकारी अस्पतालों में गायनी, मैडिसन, मनोरोग व रेडियो डायगोनोसिस आदि के माहिर डाक्टरों की कमी पूरी कर ली जाएगी। इसी तरह स्वास्थ्य संस्थाओं में स्टाफ की कमी को भी जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डेंगू संबंधी हाट स्पाट इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अन्य विभागों के साथ मिलकर एक विशेष अभियान चलाया गया है। इसी तरह त्यौहारों के सीजन को मुख्य रखते हुए लोगों को शिक्षित व जागरुक किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पतालों व स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी व डेंगू की रोकथाम संबंधी बैठक की व जरुरी दिशा निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने जिला अस्पताल के अलग-अलग वार्डों का दौरा कर वहां मुहैया करवाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया व मरीजों के साथ बातचीत भी की। उन्होंने ईमरजेंसी वार्ड, डेंगू वार्ड व सी.टी स्कैन यूनिट आदि का बारीकी से मुआयना किया।
इस मौके पर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, चेयरमैन दी होशियारपुर कोआप्रेटिव बैंक विक्रम शर्मा, राजेश्वर दयाल बब्बी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, लोक सभा इंचार्ज डा. हरविंदर सिंह बख्शी, हल्का इंचार्ज मुकेरियां प्रो.जी.एस मुल्तानी, पार्षद प्रदीप बिट्टू, विजय अग्रवाल, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, डी.एम.सी डा. हरबंस कौर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखबीर सिंह, एस.एम.ओ डा. स्वाति शीमार, एस.एम.ओ डा. मनमोहन सिंह, आई.एम.ए से डा. बलविंदर सिंह, डी.एस.पी पलविंदर सिंह, एक्सियन लोक निर्माण विभाग राजीव सैनी, एक्सियन जल सप्लाई व सैनीटेशन सिमरनजीत सिंह खांबा, एडवोकेट अमरजोत सैनी, धीरज शर्मा, अभय शर्मा, मुनीश शर्मा के अलावा स्वास्थ्य विभाग का समूचा स्टाफ उपस्थित था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सफाई कर्मचारी आयोग सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धः चंदन ग्रेवाल

पंजाब राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने सफाई कर्मचारियों की सुनी मुश्किलें होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी समाज की रीढ़ हैं...
article-image
पंजाब

बेटे ने मां की मौत पर खेला बड़ा खेल…ऐसी रची साजिश कि बीमा कंपनी से हड़प लिए 75 लाख रुपये

फिरोजपुर :  पैसे की लालच इंसान को किस हद तक गिरा सकती है, इसका एक और उदाहरण देखने को मिला। फिरोजपुर में एक परिवार ने बीमा कंपनी से लाखों रुपये हड़पने के लिए एक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल को हाई कोर्ट से बड़ा झटका : केजरीवाल ने साजिश रची थी और अपराध की आय के उपयोग और छिपाने में सक्रिय रूप से थे शामिल – हाई कोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि ईडी द्वारा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

20 वोट वाली आप और कांग्रेस के उम्मीदवार हार गए, 16 वोट वाली बीजेपी उम्मीदवार जीत गए : न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी है, बल्कि देशद्रोह है’- बोले राघव चड्ढा

चंडीगढ़ : हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान देखा वह न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी चीज थी, बल्कि देशद्रोह है। राघव चड्ढा ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज जो हमने अवैधता देखी...
Translate »
error: Content is protected !!