सरकारी कार्यालयों के कंप्यूटर सिस्टम में सरकारी कार्यों के अलावा कोई भी निजी कार्य न किया जाए : DC जतिन लाल

by
ऊना 14 फरवरी – जिला मुख्यालय ऊना में साइबर सुरक्षा के विषय में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने की।
इस अवसर पर उपायुक्त ऊना ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ऊना के अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यशाला में सांझा की गई जानकारी को जिला के सभी कार्यालय में भी सांझा किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक कार्यालय द्वारा अपने स्तर पर भी साइबर अपराध से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हो ताकि विभिन्न कार्यालयों में अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी इस महत्वपूर्ण विषय वारे जागरूक किया जा सके। इसके अलावा सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकारी कार्यालयों के कंप्यूटर सिस्टम में सरकारी कार्यों के अलावा कोई भी निजी कार्य न किया जाए और न ही कोई अन्य वेबसाइट को चलाया जाए ताकि साइबर अपराध की शत-प्रतिशत रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।
कार्यशाला में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के जिला अधिकारी संजीव कुमार ने साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों तथा इससे बचाव संबंधी विभिन्न पहलुओं बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर सिस्टम में असली सॉफ्टवेयर तथा एंटीवायरस के इस्तेमाल से साइबर अपराध से जुड़े मामलों को कम किया जा सकता है। इसके अलावा संदिग्ध ई-मेल संदेशों तथा लिंक्स को खोलने तथा प्रलोभन से बचें तथा किसी भी स्थिति में अपना ओटीपी, पासवर्ड व सीवीवी नंबर सांझा न करें। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के माध्यम से ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।
कार्यशाला में उद्यान विभाग के उपनिदेशक के के भारद्वाज, कृषि विभाग के उपनिदेशक कुलभूषण धीमान, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) नरेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी अंब ओम पाल डोगरा, खंड विकास अधिकारी बंगाना सुभाष अत्री, वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी राम सिंह, उद्यान विकास अधिकारी नेहा सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी ने पोस्ट किया कि हमारी सरकार का यह सौभाग्य कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया : केंद्र ने मानी RLD की शर्त, अब जयंत चौधरी का BJP के साथ आना हुआ पक्का

नई दिल्ली  : केंद्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान किया है। इसके साथ ही अब यह स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय लोकदल, भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों ने जांची मतदान केंद्रों की व्यवस्था

एएम नाथ। हमीरपुर 09 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चंद्रभूषण त्रिपाठी ने मंगलवार शाम को क्षेत्र के विभिन्न...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

7-7 साल की सजा सुनाई :सपा नेता आजम खान और उसकी पत्नी व बेटे को, दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले कोर्ट ने पूरे परिवार को दोषी करार देते हुए

रामपुर : सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले कोर्ट ने पूरे परिवार को दोषी करार देते हुए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दो पत्नियों का ऐसे बंटा हुआ इकलौता पति, आधा-आधा जोड़ा : पंजाब का रहने वाला है ये जोड़ा

एक से अधिक महिलाओं से शादी करने वाले लोगों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं। विदेशों में अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में...
Translate »
error: Content is protected !!