सरकारी कार्यालयों में सीनियर सिटीजन्स को दिया जाए पूरा सम्मान: कोमल मित्तल  

by

डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में सीनियर सिटीजन्स को सुविधाएं देने व भलाई संबंधी जिला स्तरीय कमेटी की हुई बैठक
सिविल अस्पतालों, बैंकों, डाकघरों, पावर कार्पोरेशन व रेलवे स्टेशनों में सीनियर सिटीजन्स के काम पहल के आधार पर करने के दिए निर्देश
– पंजाब रोडवेज की बसों में समस्या आने पर सीनियर सिटीजन्स टोल फ्री नंबर 14567 पर कर सकते हैं शिकायत
होशियारपुर , 09 फरवरी:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में सीनियर सिटीजन्स को सुविधाएं देने व भलाई संबंधी जिला स्तरीय कमेटी की वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उन्होंने विभागों के प्रमुखों को हिदायत करते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में बुजुर्गों का सम्मान बहाल रखा जाए। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन्स की समस्याओं का पहल के आधार पर हल किया जाए, ताकि उनको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इस मौके पर उनके साथ एस.पी(मुख्यालय) मनोज कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनप्रीत सिंह भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बैठक के दौरान पिछली तिमाही की बैठक की समीक्षा की। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले के समूह बैंकों को निर्देश दे कि बैंकों में सीनियर सिटीजन्स को पूरा सम्मान दिया जाए व उनके काम पहल के आधार पर किए जाएं। उन्होंने सचिव आर.टी.ए व जी.एम. रोडवेज को निर्देश देते हुए कहा कि वे सरकारी बसों में सीनियर सिटीजन्स की रिजर्व सीट पर केवल सीनियर सिटीजन्स का बैठना यकीनी बनाएं, इसके अलावा प्रैशर हार्नों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए, क्योंकि यह प्रैशर हार्न बुजुर्गों के लिए हानिकारक साबित हो सकते है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को भी सिविल अस्पताल होशियारपुर में लगने वाली लाइन में सीनियर सिटीजन्स को पहल के आधार पर पर्ची देने के निर्देश दिए।
कोमल मित्तल ने कहा पोस्ट विभाग, एल.आई.सी, पावर कार्पोरेशन व रेलवे विभाग को हिदायत जारी करते हुए कहा कि वे अपने विभागों के अंतर्गत काम करवाने आए लोगों में सीनियर सिटीजन्स को पहल दें और उनका पूरा मान सम्मान करें। इस मौके पर कमेटी सदस्य की ओर से बताया गया कि पंजाब रोडवेज की बसों में सीनियर सिटीजन्स की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर 14567 जारी किया गया है, इस नंबर पर कोई भी बुजुर्ग अपनी कोई शिकायत व समस्या दर्ज करवा सकता है। इस मौके पर सीनियर सिटीजन्स एसोसिएशन से जरनैल सिंह धीर,  अनिता कटारिया, एल.आई.सी से एन.एन. वासुदेवा, लीड जिला मैनेजर राजेश जोशी, गुरमीत सिंह, अवतार सिंह, पुनीत कुमार व कुलदीप सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सैशन चौक में सायरन बजाकर दिवंगत आत्माओं को याद करने की अपील

होशियारपुर  : पंजाब सरकार द्वारा कोरोना वायरस के कारण जान गवा चुके लोगों की याद और उनके परिवारों के साथ हमदर्दी प्रकट करने के तौर पर 11 बजे से 12 बजे तक एक घंटे...
article-image
पंजाब

31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 153704 बच्चों को पिलाई जाएंगी पल्स पोलियो बूंदे: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक जिले के 343857 घरों को किया जाएगा कवर होशियारपुर, 29 जनवरी: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि 31 जनवरी को राष्ट्रीय टीकाकरण...
article-image
पंजाब

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाना एक ऐतिहासिक फैसला : पवन दीवान 

लुधियाना, 9 अगस्त: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के...
article-image
पंजाब

संपत्तियों की ई-नीलामी से भगवंत मान सरकार ने कमाए 2060 करोड़ रुपये

चंडीगढ़। पंजाब सरकार समावेशी विकास के साथ-साथ लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिसका लाभ राज्य की जनता और सरकार...
Translate »
error: Content is protected !!