एएम नाथ (भरमौर) : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर में बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर जिला चम्बा के सौजन्य से जिला प्रशासन चंबा द्बारा मासिक धर्म के विषय पर जागरूकता अभियान “अपराजिता मैं चम्बा की” के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । मासिक धर्म के दौरान किस तरह से शरीर की साफ़ सफाई आवश्यक है। इसके साथ मुख्य प्रशिक्षका वंदना मैडम ने भी मासिक धर्म की पुरानी अवधारणओ पर प्रकाश डाला। इसके बाद स्कूल की प्रिंसीपल अरुणा चाड़क ने इस तरह के कार्यक्रमों की सहारना करते हुए बच्चों के साथ संवाद किया व बच्चों को पढाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखने के लिये भी प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मंडल महिला शक्ति केन्द्र से आये सदस्य आई सी डी एस सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर में मासिक धर्म के विषय पर जागरूकता अभियान “अपराजिता मैं चम्बा की” के तहत एक दिवसीय शिविर का किया आयोजन
Dec 23, 2023