सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बीनेवाल में पांच सौ विधार्थी पढ़ाई कर रहे, संक्रमण रोकने के लिए नान र्बोड कक्षाए बंद
गढ़शंकर: सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बीनेवाल के तीन अध्यापकों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद स्कूल विधार्थियों व ईलाके में कोरोना फैलने की अशंका बन चुकी है। सबसे पहले सेहत खराब होने के कारण लैकचरार त्रिलोचन सिंह ने बंगा में कोरोना टैस्ट करवाया तो पाजिटिव आ गया। जिसके बाद सात अन्य अध्यापकों ने कोरोना टैस्ट करवाया। जिन्में से अध्यापक पवन कुमार व कल्याण सिंह कोराना पाजिटिव आ गए। जिसके बाद पूरे स्कूल का मौहाल दहशतजदा हो गया। इसके बावजूद प्रिसीपल सहित गयारह अन्य अध्यापकों ने अभी तक कोरोना टैस्ट नहीं करवाया। अध्यापकों व विधार्थियों के परिवारिक सदस्यों और आगे उनके संपर्क में कितने लोग आए होगे उन सभी का अव स्वास्थय विभाग को पता लगाने ही बड़ी चुनौती होगा। जिसके बाद कोरोना टैस्ट करने के लिए भी विशेष अभियान चलाना होगा अन्यथा ईलाके में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है।
प्रिसीपल शशि विज: सूचना मिलते ही सेहत विभाग को सूचित कर दिया और स्कूल को सैनीटाईज करवा दिया गया। इसके ईलावा नान र्बोड कक्षाओं को बंद कर दिया गया है ताकि विधार्थियों की गिणती कम हो जाए और संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके।
पीएचसी पोसी के एसएमओ डा. रघुवीर सिंह : सुवह पूरा स्कूल सैनीटाईज करवाया जाएगा और दो टीमें कल से स्कूल में कोरोना टैस्ट करने के लिए भेज दी जाएगी। उकत टीमें रोजाना सौ से डेढ सौ तक के टैस्ट करेगी। इसके साथ ही एक टीम सभी के संपर्क का डाटा तैयार करेगी और फिर उनके टैस्अ किए जाएगे।
वायस आफ दा पीयुप्ल के को कन्नवीनर राकेश कुमार: प्रशासन को इस और तुरंत ध्यान देना चाहिए और कम से कम पंद्रह दिन के लिए स्कूल बंद कर विधाथियों को आनलाईन पढ़ाई का प्रबंध करना चाहिए और सभी के कोरोना टैस्अ तुरंत करवाने चाहिए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
फोटो: स्कूल को सैनीटाईज करने व कल स्कूल मेें कल सात अध्यापकों दुारा करवाए कोरोना टैस्ट में एक अध्यापिका कोरोना टैस्ट करवाते हुए।
गढ़शंकर: सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बीनेवाल के तीन अध्यापकों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद स्कूल विधार्थियों व ईलाके में कोरोना फैलने की अशंका बन चुकी है। सबसे पहले सेहत खराब होने के कारण लैकचरार त्रिलोचन सिंह ने बंगा में कोरोना टैस्ट करवाया तो पाजिटिव आ गया। जिसके बाद सात अन्य अध्यापकों ने कोरोना टैस्ट करवाया। जिन्में से अध्यापक पवन कुमार व कल्याण सिंह कोराना पाजिटिव आ गए। जिसके बाद पूरे स्कूल का मौहाल दहशतजदा हो गया। इसके बावजूद प्रिसीपल सहित गयारह अन्य अध्यापकों ने अभी तक कोरोना टैस्ट नहीं करवाया। अध्यापकों व विधार्थियों के परिवारिक सदस्यों और आगे उनके संपर्क में कितने लोग आए होगे उन सभी का अव स्वास्थय विभाग को पता लगाने ही बड़ी चुनौती होगा। जिसके बाद कोरोना टैस्ट करने के लिए भी विशेष अभियान चलाना होगा अन्यथा ईलाके में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है।
प्रिसीपल शशि विज: सूचना मिलते ही सेहत विभाग को सूचित कर दिया और स्कूल को सैनीटाईज करवा दिया गया। इसके ईलावा नान र्बोड कक्षाओं को बंद कर दिया गया है ताकि विधार्थियों की गिणती कम हो जाए और संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके।
पीएचसी पोसी के एसएमओ डा. रघुवीर सिंह : सुवह पूरा स्कूल सैनीटाईज करवाया जाएगा और दो टीमें कल से स्कूल में कोरोना टैस्ट करने के लिए भेज दी जाएगी। उकत टीमें रोजाना सौ से डेढ सौ तक के टैस्ट करेगी। इसके साथ ही एक टीम सभी के संपर्क का डाटा तैयार करेगी और फिर उनके टैस्अ किए जाएगे।
वायस आफ दा पीयुप्ल के को कन्नवीनर राकेश कुमार: प्रशासन को इस और तुरंत ध्यान देना चाहिए और कम से कम पंद्रह दिन के लिए स्कूल बंद कर विधाथियों को आनलाईन पढ़ाई का प्रबंध करना चाहिए और सभी के कोरोना टैस्अ तुरंत करवाने चाहिए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
फोटो: स्कूल को सैनीटाईज करने व कल स्कूल मेें कल सात अध्यापकों दुारा करवाए कोरोना टैस्ट में एक अध्यापिका कोरोना टैस्ट करवाते हुए।