सरकारी सैकेंडरी स्कूल धमाई 12वीं बोर्ड का नतीजा 100 प्रतिश
गुरनाम सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया
गढ़शंकर, 30 जून
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अप्रैल-मई में ली गई 12वीं कक्षा की परीक्षा के घोषित किए गए नतीजों में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धमाई का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।
प्रिंसिपल पूनम शर्मा तथा क्लास इंचार्ज जसवीर सिंह ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी गुरनाम सिंह ने 500 में से 477 अंक (95.4 प्रतिशत) प्राप्त करके पहला स्थान तथा प्रिया मुंडा ने 470 अंक (90 प्रतिशत) लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रा सिमरनजीत कौर ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों ने पढ़ाई में बढिय़ा कारगुजारी करके स्कूल का तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया। उन्होंने इन विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि शानदार परिणाम की प्राप्ति विद्यार्थियों एवं स्कूली स्टाफ की मेहनत का नतीजा है।
इस मौके पर लैक्चरर कुलविन्द्र कौर, मुकेश कुमार, जसवीर सिंह, परमजीत सिंह, दीपक कौशल, सुनीता कुमारी, रणवीर कौर, खुशविन्दद्र कौर, मधु संबियाल, सीमा रानी व अवतार सिंह ने छात्रों की बढिय़ा कारगुजारी की सराहना की।