राजपुरा : सरकारी अैलींमेंटरी स्कूली कालोमाजरा में साहिबजादों की शहीदी को समर्पित ब्लाक राजपुरा-2 के शिक्षात्मक मुकाबले जिला शिक्षा अफसर इंजीनियर अमरजीत सिंह, बीपीईओ मनजीत कौर, सीएचटी दलजीत सिंह व महेशइंद्र लाबां के नेतृत्व में करवाए गए। उकत कार्याक्रम में उप डिप्टी डीईओ मनविंदर कौर भुल्लर बतौर मुख्यतिथि शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने बिधार्थियों को गुरूओं और साहिबजादों की कुबार्नियों की दास्तान सुनाई और शिक्षात्मक मुकावलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उकत कार्याक्रम में प्रख्यात साईकल चालक रूपेश बाली को को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि रूपेश बाली दुारा आज रोजार 100 किलोमीटर की साईकल यात्रा का 225वां दिन है। इस दौरान रूपेश बाली ने विधार्थियों व अध्यापकों को साईकल चलाने के फायदों की जानकारी दी और कहा कि साईकल ज्यादा से ज्यादा चलाए ताकि वातावरण को संभाला जा सके और अच्छे स्वास्थय का अनंद ले सके। इस समय जिला संयोजक पढ़ो पंजाब पढ़ाओं पंजाब राजवंत सिंह बीएमटी अवतार सिंहके ईलावा मुख्याध्यपक जतिंद्र कुमार व दलविंदर कुमार भी मौजूद रहे।
सरकारी स्कूल कालोमाजरा में प्रख्यात साईकलिसट रूपेश बाली का सम्मान
Dec 21, 2022