गढ़शंकर, 15 मई : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के नतीजों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमाई का नतीजा शानदार रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल मैडम पूनम शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी हमारे स्कूल का नतीजा शानदार रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल की छात्रा नेहा ने 436 अंक (87.20%) , प्रीत कौर ने 416 अंक (83.20%) , अभिषेक ने 407 अंक (81.40%) तथा हरमन मान ने 403 (80.60%) अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस समय स्कूल प्रिंसिपल तथा समस्त स्टाफ ने टॉपर विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी। स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि यह बेहतरीन नतीजे सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत तथा दृढ़ निश्चय का नतीजा हैं। इस समय स्कूल स्टाफ में मैडम कुलविंदर कौर, मुकेश कुमार, जसवीर सिंह, परमजीत सिंह, बलकार सिंह, कमलजीत कौर, खुशविंदर कौर, दीपक कौशल, सीमा रानी मधु संबियाल, अवतार सिंह और कैप्टन सुरिंदर कुमार मौजूद थे।
