गढ़शंकर । सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धमाई में प्रिंसिपल पूनम शर्मा के निर्देशो पर एवं लेक्चरार मुकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। छात्रों को संबोधित करते हुए अध्यापक जसवीर सिंह, मैडम दीपक कौशल और मधु संबियाल ने कहा कि पृथ्वी के पर्यावरण को बचाना समय की मुख्य आवश्यकता है क्योंकि इस पर्यावरण के कारण ही इस ग्रह पर मानव जीवन संभव हो पाया है। उन्हींनो कहा कि कॉरपोरेट मॉडल जिस तरह से पर्यावरण में अव्यवस्था पैदा कर रहा है, उससे पूरी दुनिया के मानव जीवन पर संकट मंडरा रहा है और वह विलुप्त होने की ओर जा रहा है। हम सभी को इसे बचाने के लिए आगे आना चाहिए।इस समय स्कूली छात्र अभिषेक, अमनप्रीत सिंह बाहडां परिती, अनु भट्टी, ब्रह्मजोत, मोहम्मद मुराद अली हरमन, हरजोत सिंह, कमलजोत सिंह आदि मौजूद थे।