गढ़शंकर। सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बीनेवाल में स्कूल में आठवीं, दसवीं व बाहरवीं कक्षा में पहले स्थान पर रहने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें आठर्वी कक्षा में कशिश पुत्री चैन कुमार ने 600 में 577 अंक, दसवीं कक्षा में रजनी पुत्री पिंदर कुमार 650 में से 545 अंक लेकर व बाहरवीं कक्षा में तानीया पुत्री सुखचैन सिंह ने 500 में 451 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया था। सांईस अध्यापक पवन शर्मा ने कहा विधार्थियों को वधाई देते है कहा कि कड़ी मिहनत कर पढ़ाई करते हुए अपना वेहतर भविष्य बनाए और अपने स्कूल व माता पिता का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल की तीनों कक्षाओं में तीनों लड़कियों ने पहला स्थान प्राप्त किया है यह अन्य लड़कियों के लिए भी प्रेरणा देगा। इस दौरान प्रिसीपल किरन शर्मा, पवन शर्मा, सुधीर शर्मा, सोहन सिंह, कुलदीप कुमार कैंथ, गुरप्रीत सिंह, पवन पूरी, जसवीर सिंह, रजिंद्र सिंह, सोढ़ी राणा, बृज मोहन, सुखविंदर सिंह, जसवीर कौर, हरप्रीत कौर, ज्योति कौशिल, कुमारी रेखा, गुरविंदर कौर, मनप्रीत कौर, सुप्रिया, कुमारी दीप्ती, पवन पूरी मौजूद थे।
फोटो: 131: आठवीं, दसवीं व बारहवीं में क्रमवार कशिश, रजनी व तानिया के साथ स्कूल अध्यापक पवन शर्मा, सुधीर राणा व अन्य।