चार सौ से ज्यादा अव तक सैंपल लिए जा चुके
गढ़शंकर: सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बीनेवाल में तीन कोरोना अध्यापकों के पाजिटिव आने के बाद सेहत विभाग दुारा की जा रही कोरोना की संैपलिग का काम शुरू कर दिए। जिसके चलते अव तक जिन सैपलिंग की रिर्पोट आई उन्में से प्रिसीपल सहित एक और अध्यापक तो एक छात्रा भी पाजिटव आ गए है।
सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बीनेवाल में पहले लैकचरार त्रिलोचन सिंह आया पाजिटिव आया था। जिसके बाद सात अध्यापको ने टैस्ट करवाए तो उन्में से पवन कुमार व कल्याण सिंह पाजिटिव आ गए। सेहत विभाग की पीएचसी पोसी के एसएमओं डा. रघुवीर ङ्क्षसंह के निर्देशों पर स्कूल में लगातार अध्यापकों व विधार्थियों के सैंपल लिए जा रहे और स्कूल को सैनीटाईज किया गया। इसी के चलते स्कूल में नान र्बोड कक्षाओं को बंद कर दिया गया था । सेहत विभाग के इंसपेकटर जसवीर सिंह ने बताया कि कल स्कूल के प्रिसीपल शशि कांत विज, अध्यापक रजिंद्र सिंह व छात्रा रमनदीप कोरोना पाजिटिव आ थी। अव तक चार सौ से ज्यादा कोरोना के टैस्ट के लिए सैंपल लिए जा चुके है। कुछ विधार्थी रह गए है जो स्कूल नहीं आए उनके कल सैंपल ले लिए जाएगे।
सरकारी स्कूल बीनेवाल में प्रिसीपल सहित तीन और पाजिटिव, तीन अध्यापक पहले पाजिटिव आए थे
Feb 05, 2021