शक्ति टीम गढ़शंकर ने बताए लाईफवाय से हाथ धोने के फायदे
भास्कर न्यूज। गढ़शंकर: हिन्दुस्तान युनीलीवर लिमटिड की और से सरकारी स्कूल बोड़ा में समागम का आयोजन कर लाईफवाय शाप व हैंड वाश से हाथ धोने व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। उकत समागम का संचालन शक्ति टीम गढ़शंकर चमन लाल, हरप्रीत कौर, गुरदीप सिंह, अरूण कुमार जिंदल के ने किया और हाथ बार बार धोने की आवश्यकता के बारे में बताया। गांव वािसयों ने शक्ति टीम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस जागरूकता से लोगो को काफी फायदा होगा।