माहिलपुर – सरकारी मिडल स्कूल भारटा-गनेशपुर के मुख्य अध्यापक बलजिंदर मान ने नए सैशन पर स्कूल के पचास विद्यार्थियों को स्टेशनरी भेट की। इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों के वर्षभर इस्तेमाल करने के लिए स्टेशनरी व पेन का प्रबंध किया गया है ताकि वह अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रख सके। इस अवसर पर सरपंच रशपाल सिंह एसएमसी के चैयरपर्सन मनजीत कौर व संजीव कुमार ने कहा कि उन्हें मुख्य अध्यापक पर गर्व है कि वह विद्यार्थियों की हित में सोचते हैं और उनकी हर जरूरत को पूरा करते हैं। सांईंस टीचर पवन कुमार ने मंच संचालन करते हुए स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी। मैडम गुरप्रीत कौर व सतवीर कौर ने बताया कि उनके स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सन्मान हासिल किए हैं। इस दौरान रवींद्र बंगड, मैडम राजरानी, मनजिंदर सिंह, तरसेम कौर व इकबाल बानो सहित स्टाफ सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फ़ोटो : सरकारी मिडल स्कूल भारटा-गनेशपुर के मुख्य अध्यापक बलजिंदर मान विद्यार्थियों को स्टेशनरी भेट करते हुए।