गढ़शंकर, 12 सितंबर : आज सरकारी हाई स्कूल डघाम में मुख्य अध्यापिका नवदीप सहगल की रहिनुमाई में तथा स्कूल करियर गाइडेंस काउंसलर हरदीप कुमार के नेतृत्व में “जिंदगी की सही दिशा” विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में डा. जसपाल सिंह प्रिंसिपल लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर ने शिरकत की। इस मौके उन्होंने संबोधित करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को जिंदगी में सफल होने के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की शिक्षा का मुख्य उद्देश्य एक अच्छा इंसान बनाना है। जिंदगी में किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए उसमें निरंतर परिश्रम बहुत जरूरी है। इस मौके मास्टर हरदीप कुमार ने डा. जसपाल सिंह की शख्सियत पर प्रकाश डालते हुए उनका स्वागत किया। अंत में मुख्य अध्यापिका नवदीप सहगल में डॉ. जसपाल सिंह का धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों को उनके द्वारा बताई गईं मूल्यवान बातों पर अमल करते हुए जिंदगी को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अन्य मुख्याध्यापिका नवदीप सहगल व हरदीप कुमार के अलावा अध्यापकगण जोतिकि लद्धड़, वरिंदर कौर, जितेंद्र कुमार, अंशु राणा, मैडम रीना, ज्योति शर्मा आदि व समूह विद्यार्थी उपस्थित थे।
सरकारी हाई स्कूल डघाम में “जिंदगी की सही दिशा” विषय पर सेमिनार आयोजित – जिंदगी में सफलता के लिए निरंतरता जरूरी – प्रिं डा. जसपाल सिंह
Sep 12, 2024