गढ़शंकर, 22 अक्तूबर: शिक्षा विभाग पंजाब की हिदायतों अनुसार मुख्य अध्यापिका नवदीप सहगिल के नेतृत्व में सरकारी हाई स्कूल डघाम में अध्यापक-अभिभावक मिलनी (पीटीएम) आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई, खेलों में प्राप्तियां तथा अन्य स्कूली सहायक क्रियाओं की कारगुजारी संबंधी अभिभावकों, स्कूल प्रबंधक कमेटी तथा पंचायत सदस्यों से चर्चा की गई। पीटीएम का ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्कूल के प्रबंध पर संतुष्टि प्रकट की। मीटिंग दौरान विशेष रूप से नवचयनित सरपंच जस्सी डघाम तथा समूह पंचायत सदस्यों ने विजिट किया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका नवदीप सहगिल व स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन दीदार सिंह के साथ अध्यापकगण हरदीप कुमार, ज्योतिका लद्धड़, वरिंदर कौर, जतिंदर कुमार, अंशु राणा, मैडम रीना, ज्योति शर्मा आदि हाजिर थे।
सरकारी हाई स्कूल डघाम में पीटीएम आयोजित
Oct 22, 2024