गढ़शंकर, 11 दिसंबर: शिक्षा विभाग पंजाब के निर्देशानुसार सरकारी हाई स्कूल डघाम में दो दिवसीय शिक्षा मेले आयोजित किए गए। स्कूल इंचार्ज मास्टर हरदीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित इन शिक्षा मेलों में 10 दिसंबर को विज्ञान तथा गणित विषय का तथा 11 दिसंबर को सामाजिक शिक्षा तथा अंग्रेजी विषय का शिक्षा मेला आयोजित किया गया। इन मेलों में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के वर्किंग मॉडल, स्टिल मॉडल तथा चार्ट्स के माध्यम से शिक्षा को रोचक व सरल बनाने के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। जहां बच्चों द्वारा इन मेलों में भाग लेकर अपने ज्ञान की वृद्धि की गई वहीं बच्चों के अभिभावकों ने मेलों में शामिल होकर अध्यापकों तथा विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ में मास्टर हरदीप कुमार, ज्योतिका लद्धड़, वरिंदर कौर, अंशु राणा, जितेंद्र कुमार, ज्योति शर्मा, मैडम रीना आदि सहित समूह विद्यार्थी शामिल थे।
सरकारी हाई स्कूल डघाम में शिक्षा मेले आयोजित
Dec 11, 2024