गढ़शंकर, 8 जुलाई : शिक्षा विभाग पंजाब की हिदायतों अनुसार स्कूल मुख्याध्यापिका नवदीप सहगल के नेतृत्व में सरकारी हाई स्कूल डघाम में समर कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों ने उत्साह से भाग लेते विभिन्न प्रकार की रोचक व शिक्षाप्रद गतिविधियां की। समर कैंप के पांचवें दिन छात्रों द्वारा बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन दीदार सिंह, सदस्य सुखविंदर कौर, सुनीता रानी के साथ अन्य सदस्यों और अभिभावकों ने प्रदर्शनी में शिरकत कर बच्चों द्वारा तैयार की सामग्री की भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका नवदीप सहगल के साथ अध्यापक हरदीप कुमार, ज्योतिका लद्धड़, वरिंदर कौर, अंशु राणा, जितेंद्र कुमार, मैडम रीना, सुदेश बाला आदि उपस्थित थे।