गढ़शंकर, 14 सितम्बर : सरकारी हाई स्कूल डघाम में मुख्याध्यापिका नवदीप सहगिल के नेतृत्व में तथा हिंदी अध्यापक हरदीप कुमार के प्रयासों से राष्ट्रीय हिंदी दिवस उत्साह से मनाया गया। इस मौके करवाए स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग अंताक्षरी, कविता गायन आदि के मुकाबलों में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके संबोधित करते मा. हरदीप कुमार ने हिंदी दिवस के इतिहास तथा महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका नवदीप सहगिल मास्टर हरदीप कुमार के अलावा ज्योतिका लद्धड़, वरिंदर कौर, अंशु राणा, जितेंद्र कुमार, मैडम रीना, ज्योति शर्मा, सुदेश बाला आदि हाजिर थे।