गढ़शंकर, 25 नवम्बर: आज आदर्श सोशल वेल्फेयर सोसाइटी पंजाब की मीटिंग संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी की अध्यक्षता में सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल डघाम में हुई। इस में सोसाइटी के वरिष्ठ अध्यक्ष लखविंदर कुमार, हेड मिस्ट्रेस मैडम नवदीप सहगिल जी, हरदीप कुमार हिंदी मास्टर, जूनियर सहायक हरकमल सिंह विशेष रूप मे उपस्थित हुए। मीटिंग में फैसला हुआ कि सोसाइटी की तरफ से स्कूल में दो दिसंबर 2023 को नशा विरोधी सेमिनार लगाया जा रहा है।जिस में विद्यार्थियों को नशे की खिलाफ जागरूक किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए सिटी थाना शहीद भगत सिंह नगर से एसएचओ मैडम नरेश कुमारी जी मुख्य अतिथि के तौर पर हाजिर होंगे। विशेषातिथि के रूप में थाना गढ़शंकर से राकेश कुमार सब इंस्पेक्टर और मैडम रमनदीप कौर सब इंस्पेक्टर भी हाजिर होंगे ।इस मौके शिक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। मैडम नवदीप सहगिल ने कहा कि मेरे और मेरे स्कूल स्टाफ की और से सोसाइटी को इस नेक कार्य में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी ने स्कूल की हेड मिस्ट्रेस और उनके स्टाफ का अपने व्यस्त शेड्यूल में मीटिंग के लिए समय निकालने और सहयोग का भरोसा देने के लिए आभार व्यक्त किया।
फोटो कैप्शन:
बैठक दौरान हैडमिसट्रैस नवदीप सहगिल, सतीश कुमार सोनी व अन्य।