गढ़शंकर, 8 जुलाई: सरकारी हाई स्कूल डघाम में मुख्याध्यापिका नवदीप सहगिल तथा स्कूल गाइडेंस काउंसलर हरदीप कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार तथा सजावटी पौधे लगाए गए। मुख्याध्यापिका नवदीप सहगिल ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। गाइडेंस काउंसलर हरदीप कुमार ने स्कूल में लगाए गए सभी किसम के पौधों की संभाल करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्याध्यापका नवदीप सहगिल, मा. हरदीप कुमार के अलावा स्टाफ सदस्य ज्योतिका लद्धड़, जितेंद्र कुमार, वरिंदर कौर, अंशु राणा, ज्योति शर्मा, मैडम रीना आदि उपस्थित थे।