गढ़शंकर, 26 दिसम्बर: सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में श्री दिलदार सिंह मुख्याध्यापक और श्रीमती परविंदर कौर के नेतृत्व में छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए “वीर बाल दिवस” मनाया गया। इसमें शिक्षक श्रीमती जसवीर कौर, अनुपम कुमार शर्मा, तेजपाल, कुशल सिंह, नवजोत और अनीता खुत्तन ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पूरे परिवार की शहादत का इतिहास और सिख धर्म में इस पोह महीने के महत्व को बताया। बच्चों ने भी साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए शबद, कविताएं और क्विज आदि में भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में साहिबजादों की शहादत पर वीर बाल दिवस मनाया
Dec 26, 2023