गढ़शंकर । सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में स्कूल के मुख्याध्यापक दिलदार सिंह के नेतृत्व में आज राष्ट्रीय स्पेस दिवस मनाया गया। साइंस मास्टर अनुपम कुमार शर्मा नके जसवीर कौर के सहयोग से एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें कक्षा नौवीं की सपना और कक्षा आठवीं की जश्नप्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा आठवीं की खुशबीर कौर और सिमरन की टीम ने द्वितीय स्थान और कक्षा सातवीं की छात्रा राधिका रानी और नौवीं की भारतीका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके इलावा अध्यापक तेजपाल के नेतृत्व में चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में हरविन्दर सिंह ने प्रथम स्थान, धवनप्रीत ने द्वितीय स्थान और अनुज धीमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में छठी कक्षा की रीत ने प्रथम, नेहा व सिमरन ने द्वितीय और आठवीं कक्षा की दीक्षा तृतीय ने स्थान हासिल किया। मॉडल बनाने के मुकाबले में 6वी के गुरविंदर सिंह को पहला और आठवीं के रजनीश को दूसरा स्थान मिला।
मुख्याध्यापक दिलदार सिंह ने अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अंतरिक्ष दिवस क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग और मॉडल प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल के सभी स्टाफ और लगभग 80 छात्रों ने एनसीईआरटी की ओर से चंद्रयान क्विज़ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भाग लिया। कुशल सिंह ,नवजोत, अनीता कुमारी, परविंदर कौर ,कमलजीत सिंह और जसवीर कौर के सहयोग से स्पेस दिवस से संबंधित गतिविधियां का सफल आयोजित की गईं।
सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में राष्ट्रीय स्पेस दिवस मनाया : विधार्थियों के विभिन्न तरह के क्विज़ मुकाबले भी करवाए
Aug 23, 2024