गढ़शंकर, 1 मार्च: शुक्रवार को गवर्नमेंट हाई स्कूल पंडोरी बीत में मुख्याध्यापिका परविंदर कौर तथा तेजपाल साइंस मास्टर और श्री अनुपम शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस मौके पोस्टर बनाने, भाषण और क्विज़ प्रतियोगितक करवाई गई। इस मौके पदक और पुरस्कार दिए गए।
दूसरा किरण भाटिया और तीसरा सावून दिया गया। इस ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक के विभिन्न छात्रों में बाल विज्ञान प्रतियोगिता की मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर तेजपाल, अनुपम शर्मा बीआरसी तथा जसवीर कौर ने विज्ञान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।