गढ़शंकर, 30 मार्च: सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में लखविंदर सिंह ने बतौर मुख्याध्यापक पदभार संभाल लिया है। लखविंदर सिंह जी साइंस मास्टर से पदोन्नत हुए हैं। हेडमास्टर के पद पर नियुक्ति के बाद स्कूल में कार्यभार ग्रहण करने पर समस्त स्टाफ परविंदर कौर, अनुपम कुमार शर्मा, कुशल सिंह, तेजपाल , अनीता, जसवीर कौर, नवजोत व स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांव पंडोरी बीत के सरपंच सुभाष कालस और पंचायत सदस्य, हेडमास्टर दिलदार सिंह, लेक्चरार पवन शर्मा, कमलजीत सिंह, अमरजीत और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।