सरकारी हाई स्कूल रोपड़ी के मेधावी विद्यार्थियों को विधायक लखनपाल ने बांटे पुरस्कार : विकास कार्यों में नहीं होनी चाहिए कोई राजनीति: इंद्र दत्त लखनपाल

by
बड़सर 27 जनवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को राजकीय उच्च पाठशाला रोपड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की कायाकल्प के लिए प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आने वाले शैक्षणिक सत्र से इनके अच्छे परिणाम दिखने लगेंगे और इन स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों में किसी भी तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्त जनता के प्रतिनिधि होते हैं। उन्हें राजनीति से ऊपर उठकर विकासात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए। विधायक ने कहा कि उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए धनराशि का प्रावधान करवाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मंजूर किए जाने वाले बजट का सदुपयोग होना चाहिए तथा इसे निर्धारित अवधि के भीतर खर्च कर दिया जाना चाहिए।
हाल ही में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के बिझड़ी-बड़सर के एक दिवसीय दौरे की चर्चा करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि इस दौरान लगभग 150 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास और उदघाटन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले नए बजट में भी बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये का प्रावधान करवाया जाएगा। इंद्र दत्त लखनपाल ने राजकीय उच्च पाठशाला को अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
इससे पहले मुख्याध्यापक ने विधायक, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। समारोह में कांग्रेस के पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि, एसएमसी के पदाधिकारी, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
-0-
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गढ़शंकर में तीन मृतकों सहित 7 लोगो के जाली आधार कार्ड बनाकर पहले मुख्त्यारनामा करवाया फिर बेच दी गई करोड़ों की जमीन : डीएसपी ने शिकायत मिलने की बात को स्पष्ट तौर पर नाकारा , रीडर ने कहा नंबरी नहीं है दस्ती होगी

एनआरआई ने डीएसपी गढ़शंकर को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गढ़शंकर, 5 सितंबर :  गढ़शंकर के गांव पनाम में करोड़ो की 44 कनाल, पांच मरले जमीन को तीन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नीलम कुमारी भारतीय किसान युनियन की महिला विगं की प्रधान नियुक

बंगाणा : बंगाणा ब्लॉक्त की भारतीय किसान युनियन की महिला विगं की प्रधान नीलम देवी को नियुक्त किया गया । इसके इलावा जरनल सैक्टरी सुनिता देवी, सलाहकार सोनम सिंह, और मेम्बर कांता देवी, प्रिया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हुजूर, बुजुर्ग और बीमार हूं- सजा सुनते ही मुख्तार बोला : यूपी, दिल्ली और पंजाब में मुख्तार के खिलाफ 65 मुकदमे

गाजीपुर :  गाजीपुर के 33 वर्ष, तीन महीने और 9 दिन पुराने फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में बुधवार को दोषी माफिया मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। एमपी-एमएलए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्य में माइक्रो-सर्फेसिंग तकनीक से बनने वाला मैहतपुर-संतोषगढ़ पहला रोड़: सत्ती

ऊना 30 सितम्बर: मैहतपुर-संतोषगढ़ वाया रायपुर सहौड़ा सड़क का सुधारीकरण माइक्रो-सर्फेसिंग तकनीक से किया जा रहा है तथा हिमाचल प्रदेश में इस तकनीकी से बनने वाली यह पहली सड़क होगी। इस पर 95 लाख...
Translate »
error: Content is protected !!