सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं अधिकारी : चंद्र कुमार*

by
*कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*
एएम नाथ। ज्वाली,6 जनवरी। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह में उपमंडल के सभी विभागीय अध्यक्षों के साथ विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में कृषि मंत्री ने सभी विभागीय अध्यक्षों से उनके विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि उनका लाभ आम जनता को समय पर मिल सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि विकासात्मक कार्यों के लिए आवंटित धन का समय पर सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने डे- बोर्डिंग स्कूल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डे बोर्डिंग स्कूल के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है तथा 50 कनाल भूमि भी शिक्षा विभाग के नाम हस्तांतरण कर दी गई है ।
कृषि मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ज्वाली सिविल हॉस्पिटल का उचित रखरखाव के साथ बेहतर साफ़ सफाई रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने ज्वाली सिविल अस्पताल में 50 बिस्तर के अतिरिक्त ब्लॉक के निर्माण कार्य को रिकॉर्ड समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ज्वाली सिविल अस्पताल के रेट्रोफिकेशन और नवीनीकरण कार्य के लिए भी लगभग एक करोड़ रुपये का बजट प्रदान किया गया है।
कृषि मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से मौजूदा पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं का उचित रखरखाव रखने के साथ क्षतिग्रस्त योजनाओं का कार्य युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व विभाग को भी इंतकाल के लंबित मामलों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।
। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी कार्य योजना बनाकर मिशन मोड पर राजस्व कार्यों को निपटाएं ताकि आम जनता को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को गांवों में विकास कार्यों को बिना लेट लतीफी के निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने कहा कि ग्रामीण समृद्धि को अधिमान देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कृषि व बागवानी विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं I उन्होंने कृषि व बागवानी अधिकारियों को किसानों के खेतों में जा कर उनकी समस्याओं को जानने व किसानों का सही मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए I उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति पर अधिकारियों से रिपोर्ट भी ली।
उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाने के लिए निरन्तर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अनेक कल्याणकारी नीतियां और फ्लैगशिप कार्यक्रम शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि जन कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विभागों को विकासात्मक परियोजनाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लानी चाहिए।
बैठक के उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निपटारे के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम बचित्र सिंह,डीएफओ देहरा सन्नी,लोक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता जगतार सिंह,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा,बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पत्रवाल, तहसीलदार नगरोटा सूरियां शिखा,तहसीलदार ज्वाली विनोद, नायब तहसीलदार कोटला कोविन्दर, डीएसपी बीरी सिंह,बीडीओ फतेहपुर सुभाष कुमार, कार्यवाहक बीडीओ नगरोटा सूरियां कुलविंदर, बीएमओ अमन दुआ,उपमंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी चंचल राणा,जाइका के ब्लॉक प्रॉजेक्ट मैनेजर लक्षित चौधरी,एसीएफ निशांत पराशर,
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी भीष्म शर्मा,ज्वाली आईटीआई के प्रिंसिपल अशोक चौधरी,डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश शर्मा, एसएमएस (कृषि)ज्योति रैना तथा तहसील कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सिख गुरुओं पर AI वीडियो बना फिर विवादों में घिरे यूट्यूबर ध्रुव राठी : पंजाब से दिल्ली तक भारी गुस्सा

मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस बार उन पर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप हैं। हरियाणा निवासी ध्रुव राठी ने ‘द राइज ऑफ सिख’...
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ऊना में करेंगे कोविड-19 पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

ऊना – मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर रविवार को ऊना में कोविड-19 की स्थिति तथा सूखे से निपटने की तैयारियों पर बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी मंदिर क्षेत्र में हटेंगे बिजली के खंबे, 2.96 करोड़ से भूमिगत होंगी बिजली की तारेंः डीसी

ऊना 23 फरवरीः चिंतपूर्णी मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक और कदम उठाते हुए मंदिर न्यास बाबा माई दास सदन से लेकर चिंतपूर्णी मंदिर तक बिजली की एलटी लाइनों को भूमिगत करने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

‘कैच द रेन’ अभियान के तहत जिला कांगड़ा के प्रयासों को केंद्रीय अधिकारियों ने सराहा : फील्ड विसिट के बाद डीसी ने समीक्षा बैठक में दिया जिले में किए गए कार्यों का ब्यौरा

धर्मशाला, 1 दिसम्बर। ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत जिला कांगड़ा में किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए आई केंद्र की टीम ने जिला कांगड़ा के प्रयासों की सराहना करते हुए, इन प्रयासों...
Translate »
error: Content is protected !!