गढ़शंकर: गढ़शंकर के गांव पारोवाल, साधोवाल, पुरखोवाल व हाजीपुर से गुजरने वाली सडक़ की हालत बहुत खस्ता है। जगह जगह गड्डे पड़े हुए है और गांवो के भीतर गड्डों में पानी भरा हुया है। यह शब्द भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ लवली खन्ना ने कहते हुए कहा कि इससे लगता है काग्रेस के नेता इन सडक़ों से साढ़े चार वर्ष से गुजरे ही नहीं होगे या फिर जानबूझ सडक़े बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि एक और काग्रेस सरकार प्रदेश की सभी सडक़ों की रिपेयर करने व नई बनाने के दाबे कर रही है। लेकिन इन गावों से गुजर रही सडक़ की हालत बदतर है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस और तुरंत ध्यान दे कर सडक़ की तुरंत रिपेयर करवानी चाहिए अन्यथा भाजपा कार्याकर्ता लोगो को साथ लेकर संघर्ष करेगें।
फोटो : सडक़ पर पड़े गड्डों की फोटो और भाजपा नेता सुनील कुमार लवली खन्ना।