गढ़शंकर: पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसज फैडरेशन ईकाई गढ़शंकर की मीटिंग गांधी पार्क में मीटिंग हुई। जिसमें गत समय में कर्मचारी संघर्षो का रिवयू किया गया और आने वाले समय में संघर्षो की रूप रेखा तैयार की गई। मीटिंग में सरकार पंजाब सरकार दुारा लागू पे कमिशन की सिफारिशों को मुलाजम विरोधी करार दिया गया। पे कमिशन को लागू करने की सिफारिशों में डीऐ की बकाया किशतों, कच्चे मुलाजमों को पक्के करने, मिड डे मील बर्करज, आगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर व अन्य डेली बेजिज पर काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में एक शब्द भी ना बोलने की कड़ी निदंा की गई। इस दौरान विभिन्न व्क्ताओं ने कहा कि सरकार के मुलाजम विरोधी रवैया के चलते आठ व नौ जुलाई को टूल डाऊन हड़ताल की जाएगी। आठ जुलाई के गढ़शंकर के समूह मुलाजम हडताल करने के बाद शहीद भगत सिंह के समार्क के निकट बस स्टैंड में विशाल रैली करेगें और उसके बाद एसडीएम कार्यालय तक रोष मार्च करेगें। नौ जुलाई के पंजाब के सभी जिला हैडकवार्टरों पर चक्का जाम किया जाएगा। इस समय मखन सिंह बाहिदपूरी, रामजी दास, सुच्चा सिंह, कुलविंदर सहूंगड़ा, नरेश कपूर, पवन कुमार, हरजिंदर, प्रवीन कुमार, जगदीश लाल, गुरनाम सिंह, शरमीला राणी, मनजीत कौर, सुरजीत कौर, जसविंदर कौर, सरबजीत कौर, बलभदर सिंह व तरविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
सरकार के मुलाजम विरोधी फैसलों के खिलाफ समूह मुलाजम आठ व नौ जुलाई को टूल डाऊन हड़ताल करेगें
Jul 06, 2021