गढ़शंकर, 5 जून : पेंशनर्स एसोसिएशन पंजाब स्टेट पावर एंड ट्रांसमिशन कारपोरेशन मंडल गढ़शंकर की बैठक गढ़शंकर में पंजाब सरकार तथा पावरकाॅम की मुलायम मारू नीतियों की आलोचना की गई। बैठक दौरान पेंशनर नेताओं ने सरकार तथा विभाग से मांग की कि बढ़े हुए स्केलों का बकाया 1-1-2016 से तुरंत जारी किया जाए, बकाया तथा महंगाई भत्ते की किश्तें जारी की जाए, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, सतभी कर्मचारियों को बिना शर्त 23 साल का समयबद्ध स्केल जारी किया जाए, 2015 से पहले सेवा निवृत कर्मचारियों को 2.59 फैक्टर से स्केल दिए जाएं, सेवानिवृत कर्मचारियों को बिजली के प्रयोग में रियायत दी जाए, कैशलेस मेडिकल स्कीम पुनः चालू की जाए, मंडल दफ्तर द्वारा लाइफ सर्टिफ़िकेट के साथ मांगे जाते गैर जरूरी पेपर बंद करने आदि की मांग की गई। बैठक दौरान महेंद्र लाल, सुरजीत सिंह, स्वर्ण सिंह, बलबीर सिंह, कमलदेव, इकबाल सिंह, सुरजीत सिंह एसडीओ, अश्वनी कुमार ,मूलराज आदि ने संबोधित किया। मंच की कार्यवाही जगदीश चंद्र ने चलाई।
फोटो कैप्शन :
बैठक दौरान पेंशनर्स एसोसिएशन मंडल गढ़शंकर के कार्यकर्ता।