गढ़शंकर। सरपंच यूनियन ब्लॉक गढ़शंकर की मीटिंग में सर्बसमिती हुए चुनाव में 21 सदस्यीय कमेटी का चुनाव हुया। जिसमे कुनैल के सरपंच विनोद कुमार सोनी को अध्यक्ष और बस्ती सेंसिया के सरपंच जतिन्द्र ज्योति ब इब्राहीमपुर के सरपंच बलदीप सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके इलावा हाजीपुर के सरपंच अशोक कुमार को जनरल सेक्रेटरी, नैनवां के सरपंच रोशन लाल को प्रेस सचिव, बौड़ा के सरपंच कुलदीप कुमार को को सेक्रेटरी, पिपलीवाल की सरपंच अमनदीप कौर, पुरखोवाल की सरपंच तरसेम कौर व नंगला की सरपंच राजवंत कौर को सलाहकार चुना गया। इसी तरह सधोवाल के सरपंच हरप्रीत सिंह, गढ़ीमानसोवाल की सरपंच नरिंदर कौर व बगवाई की सरपंच संतोष कुमारी को जॉइंट सेक्रेटरी, खानपुर के सरपंच अशोक कुमार को केशियर चुना गया। कमेटी के सरपंच लखबीर सिंह मोहनोवाल, सरपंच कमल किशोर कोकोवाल गुजरा, सरपंच चिरंजी हरवां, सरपंच जसविंदर कौर बिलड़ो, सरपंच दिलबाग सिंह मेहिन्दवानी, सरपंच कुलविंदर कौर बीरमपुर, सरपंच झुझार सिंह कुकरां, सरपंच कुलजीत कौर खुरालगढ़ को कमेटी के सदस्य चुना गया।
फोटो 133 नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरपंच बिनोद सोनी को अन्य सरपंच फूलो का गुलदस्ता भेंट करते हुए।