नंगल : कौंसिल के चुनाव अब ज़ोरों पर है। इसी संदर्भ में आज वार्ड नं 17 की प्रत्याशी सरोज बाला पत्नी गुरदेव सिंह बिल्ला (एन.एफ.एल यूनियन के प्रतिष्ठित नेता) ने आज़ाद उमीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले सरोज बाला के सम्र्थकों का भारी समूह उनके घर इक्ट्ठा हुआ और एक मीटिंग की गई। यहां पर अनेका सम्र्थकों ने सरोज बाला की सराहना की। संबोधन कर्ताओं ने कहा के सरोज बाला एक मेहन्ती व इमानदार छवि वाली है। जिन्होंने 2010-15 के अपने पार्षद कार्यकाल में वार्ड के अनेका काम किए। उनके कार्यकाल में वार्ड वासियों को किसी किसम की दिक्कत नही हुई। वह दिन रात अपने परिवार समेत वार्ड वासियों के साथ खड़ी रही। मीटिंग के बाद उनके समर्थको ने भारी भीड़ के हज़ूम के साथ सेक्टर -2 मार्कीट तक शक्ति प्रदर्शन किया। सरोज बाला जी ने भी अपने पुराने कार्यकाल में सफल नेतृत्व का हवाला देते हुए सभी वासियों से पूर्ण समर्थन का आह्वान किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट डालने एवं जीत सुनिश्चित करने का निवेदन भी किया। इस अवसर पर श्रीमति सरोज बाला जी को भारी जनसमूह का समर्थन रहा। सभी ने एकमत और एकजुट होकर उन्हें पूर्ण समर्थन की बचनबद्धता दोहराई।
सरोज बाला ने अपने नामांकन दाखिल किए,नामांकन दाखिल करने के लिए सम्र्थकों की भारी भीड़ के साथ तहिसील कम्पलैकस पहुंची
Feb 03, 2021