घर से झगड़ा करके निकले युवक ने रास्ते में की खुदकुशी
लुधियाना : लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर कैड कोल नहर से कुछ ही दूरी पर एक नौजवान का शव बरामद हुआ है। जिसने फंदा लगा कर खुदकुशी की है। उसकी कार भी पास में ही मौजूद थी। मृतक की शिनाख्त मनजीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह वासी गांव शंकर के रुप में हुई है। मौके पर पहुंचे थाना डेहलों के एएसआई हरबंस सिंह ने बताया कि खुदकुशी करने वाला युवक ने अपनी कार से पेड़ के साथ पहले रस्सी बांधी तथा फिर छलांग लगा कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
इस घटना का पता उस समय लगा जब एक राहगीर ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी तथा कंट्रोल रुम को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया गया है कि वीरवार सुबह युवक का किसी घरेलू बात को लेकर घरवालों के साथ झगड़ा हो गया था और झगड़ा करने के बाद अपना बैग पैक करके अपनी जैन कार लेकर घर से निकल पड़ा था।
सर-ए-राह पेड़ से लटक युवक ने की आत्महत्या
May 21, 2022