सलूणी कॉलेज में सांसद हर्ष महाजन ने कामधेनु चेयर का किया उदघाटन : कामधेनु चेयर का उद्देश्य युवाओं के मन में उद्यमशीलता का पोषण करना

by

एएम नाथ। चम्बा (सलूणी) :
चम्बा जिले को आकांक्षी जिले से प्रेरणात्मक जिले में बदलने के प्रयास की कड़ी में राजकीय महाविद्यालय सलूणी में सांसद हर्ष महाजन द्वारा कामधेनु चेयर का ओपचारिक शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि महोदय एवं अन्य मेहमानों ने सबसे पहले महाविद्यालय परिसर में पौधा लगाया।


कामधेनु चेयर राजकीय महाविद्यालय सलूणी एवम इनडो यूरोपियन चैंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज द्वारा संचालित कामधेनु चेयर के बीच हुए समझौता ज्ञापन के परिणामस्वरूप गठन किया गया है।
हाल ही में 14 सितंबर को यह एमओयू साइन किया गया था और एक सप्ताह के भीतर ही सांसद हर्ष महाजन जी ने औपचारिक उद्घाटन भी कर दिया।
इस उपलक्ष्य पर उनके साथ श्री डी एस ठाकुर, विधायक डलहौजी विधान सभा क्षेत्र, धीरज नरयाल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, विनीत विज जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, कार्यकर्ता रशीद मालिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस चेयर का उद्देश्य समझाते हुए चैंबर के सचिव मनोज सिंह ने बताया कि कामधेनु चेयर का उद्देश्य युवाओं के मन में उद्यमशीलता का पोषण करना है ताकि आकांक्षी जिला चंबा को भारत का प्रेरणादायक जिला बनाया जा सके।


प्राचार्य डॉ. महिंदर कुमार सलारिया ने कामधेनु चेयर के महत्व के बारे में बताते हुए श्री हर्ष महाजन एवम अन्य को बताया कि इस चेयर का उद्देश्य विकास खंड सलूणी की सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण उद्यमिता का सृजन करना और छात्रों को तैयार करना है। इसके लिए महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को प्राथमिक अनुसंधान पर आधारित रिसर्च असाइनमेंट दी जाएगी जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे ब्लॉक में उपलब्ध संसाधनों की मैपिंग की जायेगी एंड इकट्ठे किए गए डाटा को वैज्ञानिक ढंग से प्रोसेस करके प्रशासन एवं केंद्र और राज्य सरकार को भेजा जाएगा जिस पर अंत में कार्य योजना त्यार कर के इसे कार्यान्वित किया जायेगा।
हर्ष महाजन ने महाविद्यालय द्वारा लिए जा रहे इनिशिएटिव को सराहा और अपना पूर्ण सहयोग का वादा किया। उन्होंने सभी छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए विद्यार्थियों की समस्याओं को सुना।


प्राचार्य ने सांसद के समक्ष महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के लिए हॉस्टल और कार्यरत प्राध्यापकों एवम कर्मचारियों के लिए स्टाफ क्वार्टर की मांग रखी, जिसे सांसद महोदय ने स्वीकार हर संभव सहायता का वादा किया। उन्होंने प्राचार्य को जल्दी से सभी डॉक्युमेंट्स जमा कराने का निर्देश दिया। इस उपलक्ष पर राजकीय महाविद्यालय सलूणी के पीटीए प्रधान श्री दिनेश राणा, उपाध्यक्ष श्रीमती विमला देवी, ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रधान श्री अनिल कुमार एवं कार्यकारणी के अन्य सदस्य एवं सभी शिक्षक और गैर शिक्षक मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी ने संविधान दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ

मंडी, 25 नवम्बर । उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने संविधान दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत के संविधान की उद्देशिका को सर्वोपरि रख कर...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

पांगी बना प्रदेश का पहला प्राकृतिक खेती उप-मण्डल: जौ पर 60 रुपये एमएसपी, घाटी को 20 नए बस परमिट, बस खरीद पर 40 प्रतिशत उपदान, होम-स्टे पंजीकरण पर 50 प्रतिशत उपदान की मुख्यमंत्री सुक्खू ने घोषणा

एएम नाथ। पांगी / चम्बा : हिमाचल के इतिहास में पहली बार राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का आयोजन चम्बा जिले की दुर्गम लेकिन मनोरम पांगी घाटी के किलाड़ क्षेत्र में किया गया। हैलीपेड मैदान...
हिमाचल प्रदेश

मेन रोड़ से शिव मंदिर चैक चिंतपूर्णी रोड़ रहेगा बंद 11 से 19 जून तक

ऊना, 9 जून – जिला दंडाधिकारी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि मेन रोड़ से शिव मंदिर चैक चिंतपूर्णी रोड़ 11 जून की मध्य रात्रि से लेकर 19 जून...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बलि दी जानी थी चार वर्षीय बच्चे की मध्यप्रदेश में : महिला व डॉक्टर ने रची साजिश…..लुधियाना में हुई थी 2 लाख में डील…

बरनाला : बरनाला में गरीब परिवार के दो साल के बच्चे का 4 अप्रैल को अपहरण हुआ था। इस मामले में बरनाला पुलिस महिला समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को सही सलामत...
Translate »
error: Content is protected !!