सहेली के घर मृत मिली 13 वर्षीय किशोरी : परिजनों का आरोप कि बेटी की सहेली के पिता ने पहले दुष्कर्म किया फिर की हत्या

by

जालंधर : जालंधर में  13 वर्षीय नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना से लोगों में उबाल है। परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी की सहेली के पिता ने पहले दुष्कर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को बाथरूम में छुपा दिया।

नाबालिग शनिवार शाम को सहेली के घर गई थी। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिवार ने ढूंढना शुरू किया। सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें वह पड़ोसी के घर जाते हुए दिखी। लोगों ने पुलिस बुलाकर इसकी शिकायत की। एएसआई मंगतराम ने पड़ोसी के घर जाकर जांच कर कहा कि अंदर कुछ नहीं है लेकिन बाद में लोग अंदर घुसे और बच्ची की लाश बरामद कर ली।इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने रात 1 बजे तक प्रदर्शन किया। भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई की। पुलिस की कस्टडी में होने के बावजूद भी उसे पीटते रहे। उसके घर पर पथराव भी किया। पेट्रोल डालकर घर और आरोपी को जलाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

इस मामले में एसीपी गगनदीप सिंह घुम्मन ने कहा कि घर की जांच करने के बाद कुछ न होने की बात कहने वाले एएसआई मंगतराम को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी रिंपी सिंह उर्फ हैप्पी के खिलाफ हत्या और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पेशे से बस ड्राइवर है। नाबालिग का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। आरोपी ने जिस वक्त ये वारदात की, उसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ मायके लुधियाना गई थी।
13 साल की बच्ची शनिवार शाम करीब 4 बजे अपनी सहेली के घर जाने के लिए निकली। परिवार वालों ने बताया कि वह रोज की तरह बाहर गई थी। करीब 4:30 बजे के बाद जब बच्ची वापस नहीं लौटी तो परिवार ने उसे आसपास ढूंढना शुरू किया। गली के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गली की एक महिला उपासना के मुताबिक, 6 से 6:30 बजे के बीच शोर हुआ और मोहल्ले को पता चला कि बच्ची गायब है। 4:02 बजे की सीसीटीवी फुटेज में बच्ची काले कपड़ों में गली से गुजरती दिखती है। उससे कुछ सेकेंड पहले एक महिला दो बच्चों के साथ गली से गुजरती है। बच्ची तेज कदमों से आगे बढ़ती है। गली में खड़ी एक कार का सहारा लेकर वह अपने जूते ठीक करती है और 4:05 बजे के करीब सहेली के घर के सामने वाले पड़ोसी 48 वर्षीय रिंपी उर्फ हैप्पी के घर अंदर जाती दिखती है। इसके बाद वह बाहर नहीं निकलती। इस पर लोगों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस 6:30 बजे के बाद मौके पर पहुंची।

एएसआई मंगतराम गली में पहुंचे और आरोपी के घर की जांच की। लोगों के अनुसार एएसआई ने बाहर आकर कहा- अंदर कुछ नहीं है, लड़की घर में नहीं है। इस बयान से लोगों में संदेह बढ़ा और गुस्सा भी। बच्ची की तलाश के दौरान आरोपी की पत्नी को फोन किया गया। पत्नी ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ मायके लुधियाना गई है और घर अंदर से बंद है। पत्नी ने पति पर शक करने से भी इनकार किया। पुलिस ने घर का गेट खुलवाया, लेकिन पहली जांच में बच्ची नहीं मिली।

बाथरूम में शव मिल : रात 8 बजे के करीब, बच्ची नहीं मिली तो मोहल्ले में हंगामा शुरू हो गया। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने सही तरीके से तलाशी नहीं ली। इस बीच कई लोग खुद घर के अंदर घुसे और कमरों, स्टोर और बाथरूम की तलाशी शुरू की। कुछ देर बाद लोगों ने बाथरूम में बच्ची का शव बरामद कर लिया। शव देखते ही बच्ची की मां बेसुध हो गई और पूरे इलाके में मातम फैल गया। लोगों ने आरोप लगाया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई।

आरोपी की पिटाई और  घर पर पथराव :  नाबालिग का शव मिलने के तुरंत बाद गुस्से से भरी भीड़ ने आरोपी रिंपी उर्फ हैप्पी को पकड़ लिया और उसकी ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। उसके घर पर पथराव भी किया गया। पुलिस हिरासत में होने के बावजूद लोग उसे पीटते रहे। लोगों का आरोप था कि पुलिस ने लापरवाही की, इसलिए आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। रात 11 बजे के आसपास वरिष्ठ अधिकारी, डीएसपी, एसडीएम और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की और आरोपी को भीड़ से बचाकर बाहर निकाला। गुस्साई भीड़ पुलिस से भिड़ गई। कई लोग चिल्ला रहे थे। यहीं पर तेल डालकर जला दो, नहीं तो पुलिस छोड़ देगी। कुछ लोग पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

 एएसआई मंगतराम सस्पेंड :  भीड़ की पिटाई में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और केस दर्ज कर लिया। आरोपी पर कत्ल और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसीपी गगनदीप सिंह घुम्मन ने बताया कि घर में गलत जांच रिपोर्ट देने वाले एएसआई मंगतराम को सस्पेंड कर दिया गया है। लोग लगातार यही आरोप लगा रहे थे कि अगर पुलिस ने पहली बार घर ठीक से चेक किया होता, तो बच्ची जिंदा मिल जाती।

पोस्टमॉर्टम के बाद दुष्कर्म की पुष्टि होगी : एडीसीपी हरिंदर गिल ने बताया कि बच्ची की डेडबॉडी मिल गई है और महिला पुलिस ने जांच में उसके गले पर निशान पाए हैं। परिवार ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जिसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी। गिल ने कहा कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा और आरोपी को जल्द सजा दिलाने की कोशिश होगी। आरोपी को भीड़ ने पीटा, जिसके चलते उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस रिमांड लेकर सख्त पूछताछ करेगी।

बिना महिला सिपाही के पहुंचा था एएसआई : पूरे प्रकरण में कई सवाल खड़े हुए। लड़की के गायब होने की शिकायत के बाद जांच करने एएसआई बिना महिला सिपाही के पहुंचा। अंदर चेकिंग की या सेटिंग, क्योंकि मोहल्ला निवासियों की माने तो आरोपी के पास कार है ही नहीं तो फिर घर के अंदर कार कहां से आई। एडीसीपी ने कहा कि जांच कर रहे हैं। एडीसीपी ने कहा कि लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा थी और आरोपी बस ड्राइवर है। तीन चार घर छोड़कर ही आरोपी का घर है जहां लड़की अपनी सहेली से मिलने गई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों से भरे विमान : 15 फरवरी को एक विमान और दूसरा विमान 16 फरवरी को अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचेगा

नई दिल्ली : अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 119 भारतीयों को इस सप्ताहांत वापस लाया जाएगा। दो विमानों से इनके अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचने की खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र...
article-image
पंजाब

4.5 किलो हेरोइन और 11 लाख की ड्रग मनी बरामद

अमृतसर :  अमृतसर पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बार फिर से महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उन्होंने सीमा पार से चल रहे नशा तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करोड़ों रुपये...
article-image
पंजाब

पंजाब पुलिस कांस्टेबल गुरसिमरन बैंस बने वायुसेना अधिकारी : सीएम मान ने दी बधाई

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के लिए यह गौरव का क्षण है. राज्य पुलिस विभाग के एक कांस्टेबल ने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर वह मुकाम हासिल किया है जो हर युवा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बीजेपी में लीडरशिप को लेकर छटपटाहट : नाकामियां छुपाने के लिए हिमाचल सरकार पर लगाए आरोप – मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ। शिमला :  भाजपा आज मुद्दा विहीन और नेता विहीन पार्टी हो गई है। भाजपा नेताओं में लीडरशिप को लेकर छटपटाहट चल रही है वह किसी से छिपी नहीं हैं। वे अपनी नेतागिरी...
Translate »
error: Content is protected !!