होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब भाजपा के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय सांपला के निवास पर विशेष रूप से पहुंचे यहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं और श्री सांपला के समर्थकों ने श्री अशवनी शर्मा का जोरदार स्वागत किया। श्री सांपला ने उन्हें बधाई देते हुए दोशाला भेंट कर सम्मानित किया। उनके साथ पंजाब भाजपा नेता जीवन गुप्ता, सुभाष शर्मा, राजेश बाघा व जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा भी माजूद थे ।
इस मौके पर कुछ समय श्री विजय सांपला और श्री अश्वनी शर्मा ने बंद कमरे में ताजा राजनीतिक माहौल पर चर्चा की। श्री अश्वनी शर्मा ने कहाकि वह श्री सांपला का हाल जानने आयें है। उनसे मेरे पारिवारिक सम्वन्ध है। श्री शर्मा ने उपस्थित सभी को 13 जुलाई को चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यलय आने का निमंत्रण भी दिया। उस दिन श्री अश्विन शर्मा अपना पद ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर युवा नेता अमित सांपला आशु, साहिल सांपला, जिला उप प्रधान भारत भूषण वर्मा, अश्विन ओहरी, डी एस बागी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवम ओहरी, सूरज शर्मा, सुनन्दन सूद, सुरिंदर पाल कौर सैनी, राहुल बग्गा लक्की, राजन शर्मा, अश्वनी शर्मा, पवन शर्मा, पवन मल्होत्रा, कमल वर्मा, नितन गुप्ता, विवेक सैनी गोल्डी, सचिन बस्सी, देवम गुप्ता,एडवोकेट नितिश भूषण वर्मा, मनीश शर्मा, काकू रिवाड़ी, अजय चोपड़ा, एस एम सिद्धू व लवनीत मन्कण्ड लवी आदि उपस्थित थे।