*वन विभाग की ओर से वर्ष 2025/2026 बरसात के मौसम दौरान 30000 पेड़ पौधे लगाएं जाएंगे/अमनीत सिंह आई एफ एस
*होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के विभिन्न गांवों जिनमें वनरेंज महग्रोवाल के गांव कपाहट, अतवार पुर,पटियारिया,कोट, पटियाल और मलोट अरनियाला शाह पुर आदि में वन महाउत्सव के तहत सांसद डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल,कैबिनेट मंत्री डाक्टर रवजोत सिंह और वन मंडल अधिकारी अमनीत सिंह आई एफ एस की ओर से पेड़ पौधे लगा कर मुहिम का आगाज किया इस अवसर पर वन अधिकारी की ओर से बताया गया के वर्ष 2025/2026 के बरसात के मौसम के दौरान 30000 विभिन्न तरह के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे इनके अतिरिक्त गांवों में तीन बगीचियां और पवित्र वन तहत भी पेड़ पौधे लगाए जाएंगे इस अवसर पर वन रेंज अधिकारी संजीव कुमार,परमिंदर सिंह फॉरेस्टर,कुलदीप सिंह फॉरेस्टर,करणवीर सिंह वन गार्ड,जगदीश सिंह वन गार्ड,और श्रेत्र के गावों के सरपंच और गणमान्य लोग मौजूद थे
Prev
महा पंजाब का हिस्सा रही धरती पर हिमाचल विधानसभा में गरजे डिप्टी स्पीकर रौड़ी ....सी.पी.ए जोन-2 कांफ्रेंस में पंजाब की गूंज
NextVan Mahotsav 2025 Launched in Hoshiarpur — Target to Plant 30,000 Saplings MP Dr. Raj Kumar Chabbewal and Cabinet Minister Dr. Rajwinder Singh Lead the Green Initiative