सांसद किशन कपूर के तल्ख तेवर : सुधीर को पार्टी में एंट्री और टिकट पर उन्होंने जमकर भड़ास निकाली

by

एएम नाथ। ऊना  : सांसद किशन कपूर टिकट को लेकर हाईकमान के फैसले से नाराज ही नहीं गुस्सा भी हैं। लंबी चुप्पी के बाद उनके बागी तेवर झलकने लगे हैं। बुधवार को अपने आवास पर जुटे समर्थकों के बीच बैठकर उन्होंने भावी रणनीति पर मंथन किया।  सुधीर को पार्टी में एंट्री और टिकट पर उन्होंने जमकर भड़ास निकाली। पूर्व सीएम जयराम को भी आड़े हाथों लिया। पांच बार विधायक और दो बार मंत्री रहे सांसद किशन कपूर के तल्ख तेवर आने वाले समय में भाजपा की टेंशन बढ़ा सकते हैं।

टिकट कटने और बागी सुधीर की एंट्री कराकर प्रत्याशी बनाने पर उन्होंने कहा कि टिकट काटा कोई बात नहीं। लेकिन, उनसे बात तो की जाती। प्रदेश से पैनल में सिटिंग एमपी का नाम क्यों नहीं भेजा गया, इसका जवाब भी मांगा जाएगा। सुधीर को लेकर हाईकमान के फैसले पर कड़ा विरोध जताते हुए उन्होंने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं हो सकता। 2019 में पवन काजल को रिकॉर्ड मतों से हराया। एयरपोर्ट विस्तारीकरण चुनाव में मेरा प्रमुख मुद्दा रहा और काजल इसका डटकर विरोध करते रहे। मेरे से राय लिए बिना पार्टी ने उन्हें गले लगा लिया। 2022 के चुनाव में भी पार्टी ने बिना राय-मशविरा किए धर्मशाला हलके से ऐसे व्यक्ति को टिकट थमा दिया, जिसने पार्टी की सदस्यता भी नहीं ली थी। मैं तब भी चुप रहा।

          अबकी बार फिर ऐसे व्यक्ति को पुराने भाजपाइयों के सिर पर बिठाने की कोशिश की जा रही है जो पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करता रहा है। गद्दी समुदाय पर लाठीचार्ज करवाने वाले सुधीर शर्मा का 2012 से 2017 का कार्यकाल धर्मशाला में डर और गुंडागर्दी का रहा। उन्हें गले लगाने के फैसले से भाजपा के लोग और धर्मशाला के मतदाता आहत हैं। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2017 से 2022 में कांगड़ा के साथ सौतेला व्यवहार होता रहा। जिले की सियासत को मंडी से रिमोट कंट्रोल से चलाने की कोशिशें की गईं। उपचुनाव को लेकर सभी संभावनाएं खुली हैं। जल्द ही अगले कदम का खुलासा कर दिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

कुंभ, वृंदावन व अन्य राज्यों में धार्मिक समागमों से लौटने वालों के होंगे कोविड टेस्टः डीसी

कोरोना से अत्याधिक संक्रमित राज्यों से आने वालों को भी कराना होगा कोविड टेस्ट रोपड़ व होशियारपुर में भंडारे व लंगर इत्यादि में शामिल होने वालों के भी होंगे कोरोना टेस्ट ऊना  : देश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भीमाकाली मंदिर में पूजा की

मंडी : मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रणौत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पार्टी कार्यालय पहुंची। कंगना रणौत मंडी में पार्टी मीटिंग के लिए पहुंची। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्रीन हिमाचल-समृद्ध हिमाचल का सपना होगा साकार – सरकार कर रही निरंतर प्रयासः मुख्यमंत्री सुक्खू

रोहित राणा। शिमला :  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को 2027 तक आत्मनिर्भर तथा 2032 तक देश का सबसे समृद्धशाली राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है,...
हिमाचल प्रदेश

अनुराग ठाकुर ने बढ़ाया मदद का हाथ, पालकवाह में लगेगा 500 एलएमपी का ऑक्सीजन प्लांट, 75 लाख रुपए की लागत से लगेगा प्लांट

ऊना – कोविड महामारी से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला ऊना की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। अनुराग ठाकुर के निर्देश पर हरोली...
Translate »
error: Content is protected !!