मोहाली, 21 नवंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी नया गांव में बन रहे कम्युनिटी सेंटर के कार्य को रोके जाने के संदर्भ में ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखा है और जनहित में इसे जल्द दोबारा शुरू किए जाने की मांग की है। इसी के साथ उन्होंने नया गांव से संबंधित अन्य समस्याओं को भी सीएम के समक्ष रखा है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद तिवारी ने लिखा है कि 13 अक्टूबर, 2020 को उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग और यादविंदर कंग, जो अब आम आदमी पार्टी का हिस्सा हैं, के साथ मिलकर नया गांव में एक कम्युनिटी सेंटर के निर्माण हेतु ने नींव पत्थर रखा था। यह जगह मुख्यमंत्री के सेक्टर 2 चंडीगढ़ स्थित निवास से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि पंजाब सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जानकारी दी है कि फंडों की कमी के चलते उक्त प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है।
सांसद तिवारी के मुताबिक नया गांव बहुत ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। वास्तव में वह आपको व्यक्तिगत तौर पर वहां जाने और हालातों को देखने की भी अपील करते हैं, जो कि आपके निवास से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है।
वह पिछली सरकार में भी नया गांव में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवेज सिस्टम स्थापित किए जाने की अपील कर चुके हैं, जिस घनी आबादी वाले क्षेत्र में यह मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। वह आप से स्थानीय निकाय मंत्री को निर्देश देकर प्रोजेक्ट पर जल्द काम करवाए जाने की अपील करते हैं और यदि जरूरत पड़े, तो इस संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट में भी लाया जा सकता है और जरूरी फंड सैंक्शन व अलॉट किए जा सकते हैं।
पत्र के साथ उन्होंने मीडिया के कुछ हिस्सों में कम्युनिटी सेंटर को लेकर छपी खबर के क्लिप और पंजाब सरकार के अधिकारियों द्वारा हाईकोर्ट में रखे गए पक्ष के बाद अदालत के आदेशों की कॉपी भी साथ है।
सांसद तिवारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मामले में ध्यान देंगे और नया गांव में कम्यूनिटी सेंटर, एसटीपी व सीवेज सिस्टम का निर्माण जल्द से जल्द होगा।
सांसद तिवारी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखा पत्र : नया गांव में कम्युनिटी सेंटर के निर्माण का कार्य रोके जाने का उठाया मुद्दा
Nov 21, 2022