सांसद मनीष तिवारी और विधायक अंगद सिंह ने राहों की नुहार बदलने हेतु की बड़े प्रोजेक्टों की शुरुआत नगर कौंसिल कार्यालय की नई इमारत के निर्माण के काम का किया शुभारंभ, राहों के सर्वपक्षीय विकास हेतु करोड़ों रुपए के और कार्यों का किया आगाज

by
राहों (नवांशहर) : सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी व नवांशहर के युवा विधायक अंगद सिंह ने आज पुरातन व ऐतिहासिक शहर राहों की नुहार बदलने हेतु करोड़ों रुपए के प्रोजेक्टों की शुरुआत की। पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान और अन्य हस्तियों की उपस्थिति में उन्होंने नगर कौंसिल कार्यालय राहों की डेढ़ करोड रुपए की लागत से बनने वाली नई इमारत के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करके शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने शहर की कायाकल्प हेतु करोड़ों रुपए के और अलग-अलग विकास कार्यों की भी शुरुआत करने के अलावा, शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु बड़ी मशीनरी भी नगर कौंसिल के सुपुर्द की, जिसमें क्रशर  वेलिंग मशीन, बाइज रेमिडेशन मशीन आदि शामिल है। इसी तरह उन्होंने सारे शहर में 1000 नई एलईडी लाइटें लगाने के काम का भी आगाज किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि राहों को एक नमूने का शहर बनाया जाएगा। उन्होंने राहों के वासियों से कहा कि उन्होंने इस शहर की बागडोर एक ऐसे मेहनती व ऊर्जावान युवा के हाथों में दी है, जो शहर के कायाकल्प हेतु दिन-रात एक कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता के होते हुए उन्हें शहर की बेहतरी हेतु कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
विधायक अंगद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राहों के सर्वपक्षीय विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से राहों शहर को सुंदर बनाने और यहां जरूरी विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर मुकम्मल करने का बीड़ा उठाया गया है और सभी विकास कार्य तय समय में पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहों निवासियों ने जैसा प्यार उन्हें दिया है उसका मूल्य विकास कार्यों की झड़ी लगा कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन चमन सिंह भानमाजरा, जिला परिषद के चेयरपर्सन हरमेश कौर, जोगिंदर सिंह भगोरां, लखबीर सिंह राजीव सरीन के अलावा, इलाके की गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहीं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीएवी कालेज गढ़शंकर में बचत खाता संबंधी सेमिनार आयोजित

गढ़शंकर, 26 सितम्बर: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया गढ़शंकर द्वारा डीएवी कालेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में बचत खाता खुलवाने संबंधी सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक मैडम दीपा रंजन ने छात्राओं से बचत...
article-image
पंजाब

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की सचिव सीजेएम अपराजिता जोशी ने चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम व आब्र्जवेशन होम का किया दौरा

होशियारपुर, 15 जून: सीजेएम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम व आबर्जवेशन होम का दौरा किया गया है। सबसे पहले उन्होंने चिल्ड्रन होम में बच्चों को वातावरण...
article-image
पंजाब

पंजाब सरकार की ओर से गांवों का करवाया जा रहा है सर्वांगीण विकास: सुंदर शाम अरोड़ा

कैबिनेट मंत्री ने गांव डाडा में 39 लाख रुपए की लागत से करवाए विकास कार्य होशियारपुर : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार गांवों का सर्वांगीण विकास...
पंजाब

आरोपी के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, पीडि़ता को स्टेट प्रोटैक्टिव होम भेजा : सखी वन स्टाप सैंटर ने शारीरिक शोषण की शिकार दिव्यांग पीडि़ता को किया रेसक्यू

होशियारपुर, 10 मार्च: सखी वन स्टाप सैंटर होशियारपुर की ओर से पिछले दिनों 26 वर्षीय दिव्यांग लडक़ी को पांच महीनों से उसके साथ हो रहे शारीरिक शोषण से बचाव कर स्टेट प्रोटैक्टिव होम भेजा...
Translate »
error: Content is protected !!