रोपड़, 6 अक्टूबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा हल्के के विकास को गति देते हुए अलग-अलग गांवों में ग्रांट दिए जाने का सिलसिला जारी है। जिन्होंने गांव मियानी को 2 लाख रुपये ओपन जिम व दसगराईं को 5 लाख रुपये सरकारी हाई स्कूल के विकास हेतु कुल 7 लाख रुपये की ग्रांट के चेक गांव निवासियों को सौंपे।
इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास उनकी प्राथमिकता है, जिसमें फंडों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इनमें से गांव मियानी, रोपड़ व दसगराईं, श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्रों में पड़ते हैं। सांसद तिवारी ने गांव निवासियों से अपनी देखरेख में विकास कार्य करवाने और जल्द से जल्द काम पूरा करने की अपील की, ताकि गांवों के विकास के लिए और ग्रांट दी जा सके। इस तरह स्कूलों के विकास हेतु दी जा रही ग्रांट को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा, अच्छे चरित्र का निर्माण करती है और अच्छे चरित्र वाला नागरिक देश का निर्माण करता है।
इस अवसर पर अन्य के अलावा, रमेश चन्द्र दसगराईं पूर्व चेयरमैन जिला प्लानिंग बोर्ड रोपड़, सरपंच चरणजीत सिंह, पंच जगजीत सिंह, पंच कुलवंत सिंह, पंच निर्मल सिंह, पंच गुरप्रीत कौर, पूर्व बीडीओ उधम सिंह, सुरेंद्र सिंह पंच, गुरजिंदर सिंह सरपंच, चरण सिंह पंच, कश्मीरी लाल पंच, गुरबख्श सिंह पंच, महेश चंद्र प्रिंसिपल, बलविंदर सिंह पूर्व हेड मास्टर, फॉरेन चंद, अजमेर सिंह सरपंच भी मौजूद रहे।
सांसद मनीष तिवारी ने गांवों मियानी व दसगराईं में दिए ग्रांट के चेक
Oct 06, 2022