गढ़शंकर : सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पद्दी सूरां सिंह में प्रिंसिपल कृपाल सिंह तथा समूह स्टाफ द्वारा स्कूल के साइंस अध्यापक कुलवंत कौर जिन्होंने 27 साल अध्यापन को दिए, को एक शानदार विदायगी पार्टी दी गई। इस समारोह में श्रीमती कुलवंत कौर के जीवन साथी करनैल सिंह मल्ली सेवानिवृत मुख्य अध्यापक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस मौके पर उनके पारिवारिक मैंबरों में से मनमोहन सिंह नागरा सेवानिवृत मुख्य अध्यापक, बलवीर कौर, नरेन्द्र कौर एवं बलविन्द्र सिंह परिवार समेत उपस्थित थे। जबकि अन्य अतिथियों में सेवानिवृत एसीटी अध्यापक चरण दास, सतपाल व अजय कुमार विशेष रुप से मौजूद थे। समूह स्टाफ द्वारा श्रीमती कुलवंत कौर को सेवानिवृति की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर मैडम कुलवंत कौर द्वारा स्कूल को पंखे दान किए गए तथा दर्जा चार मुलाजिमों को उपहार दिए गए। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश की। कुलवंत कौर ने स्कूली विद्यार्थियों को बढ़ चढ़ कर और मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। अंत में स्कूल प्रिंसिपल कृपाल सिंह ने समूह अतिथियों आभार व्यक्त किया।
साइंस टीचर कुलवंत कौर का विदायगी समारोह करवाया
Aug 04, 2022