साढ़े चार घंटे यातायात ठप होने से परेशान हुए लोग- जल आपूर्ति एवं स्वच्छता ठेका श्रमिक युनियन द्वारा मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन

by

तलवाड़ा (राकेश शर्मा)
जल सप्लाई एवं सेनिटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब ने मंडल तलवाड़ा के सूचीबद्ध कर्मचारियों की मांगों को लेकर तलवाड़ा-मुकेरियां मुख्य मार्ग पर करीब साढ़े चार घंटे से भी अधिक समय तक यातायात रोककर रोष प्रदर्शन किया। किसान संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। स्थानीय नागरिक और पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप और 30 अक्तुबर को बैठक का समय एक्सईएन वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन तलवाड़ा से मिलने के बाद करीब साढ़े चार घंटे बाद प्रदर्शनकारियों ने रौष धरना हटाया गया।
वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब की यूनिट मुकेरियां – तलवाड़ा के महासचिव मंजीत सिंह और अध्यक्ष रजत कुमार के नेतृत्व में आयोजित धरने में सूचीबद्ध कर्मचारी अपने परिवारों सहित शामिल हुए। दोपहर 12 बजे प्रदर्शनकारियों ने तलवाड़ा मुकेरियां रोड पर यातायात रोक दिया। इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष रजत कुमार ने कहा कि विभाग के अधीन कार्यरत सूचीबद्ध कर्मचारी लंबे समय से अपनी वाजिब व जायज मांगों को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने विभाग के स्थानीय वाटर सप्लाई एंड सैनीटेशन विभाग के कार्यालय कार्यरत अभियंता के द्वारा श्रम आयोग द्वारा जारी संशोधित दरों को लागू न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम उक्त अधिकारी की मनमानी को किसी भी सूरत मे चलने नही देगे।
महासचिव मंजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ग्रामीण जलघरों को बिना पंचायतों की सहमति के जबरन पंचायतों को सौंपा जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि कर्मियों की मांगों को लेकर संगठन कई बार विभाग के अधिकारियों से मिल भी चुका है, लेकिन अब तक कोई उचित समाधान नहीं निकल सका।जिसके विरोध में आज हमें मजबूरीबश तलवाड़ा-मुकेरिया सड़क पर यातायात को अबरूद कर अपना रौष प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड गया है।हालांकि उन्होने कहा एक सप्ताह पहले हमारी युनियन के पदाधिकारीयो ने आज के धरने प्रदर्शन करने की पूर्व सूचना वाटर सप्लाई एंड सैनीटेशन विभाग के स्थानीय कार्यालय को
दे दी गयी थी।क्षेत्र के किसान संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया। किसान मजदूर हितकारी सभा मुकेरियां से अध्यक्ष बलकौर सिंह मल्ली और महासचिव ओंकार सिंह भंगाला, बीकेयू कादीयान से लखबीर सिंह कादीयान, जीत राम बोस, बलविंदर सिंह और गुरनाम सिंह बेला सरयाणा, डीएसी दसूहा हरकृष्ण सिंह, एसडीओ राहुल कुमार और नायब तहसीलदार तलवाड़ा ओंकार सिंह के हस्तक्षेप और विभाग द्वारा मांगों के समाधान के लिए 30 अक्तुबर को मीटिंग रखे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोल दिया गया।हालकि इस जाम के कारण आम राहगीरों व छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

11 गांवों के लोगों की शिकायतें : कैबिनेट मंत्री जिंपा ने सुविधा कैंप में शिरकत कर डिप्टी कमिश्नर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुनी

होशियारपुर, 16 फरवरी: मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देशों पर लोगों के उनके घरों के नजदीक अलग-अलग सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने के लिए शुरु किए अभियान ‘पंजाब सरकार आपके द्वार’ के अंतर्गत आज...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने शिमला स्थित सेना प्रशिक्षण कमान की संभाली कमान

शिमला, 1दिसंबर : लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने शिमला स्थित सेना प्रशिक्षण कमान के 24वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के रूप में 01 दिसंबर 2023 को पदभार संभाला। सेना ने एक बयान में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सिखों की जमीन पर है रायसीना हिल….गुरुद्वारा है मालिक : सिख इतिहासकार का रोचक दावा

नई दिल्ली : सिख इतिहास की जानकारी रखने वाले सरदार तरलोचन सिंह का कहना है कि जिस रायसीना हिल पर राष्ट्रपति भवन है, वह जमीन गुरुद्वारा रकाबगंज से जुड़ी हुई है। उन्होंने एक न्यूज...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पुरानी पेंशन बहाली के लिए संगरूर रैली के लिए गढ़शंकर से जत्था रवाना

गढ़शंकर, 3 अक्तूबर : पुरानी पेंशन प्राप्ति मोर्चा द्वारा पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए आयोजित विशाल रैली के तीसरे दिन गढ़शंकर से तहसील गढ़शंकर तथा माहिलपुर के एनपीएस लागू कर्मचारियों का जत्था...
Translate »
error: Content is protected !!