साढ़े चार घंटे यातायात ठप होने से परेशान हुए लोग- जल आपूर्ति एवं स्वच्छता ठेका श्रमिक युनियन द्वारा मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन

by

तलवाड़ा (राकेश शर्मा)
जल सप्लाई एवं सेनिटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब ने मंडल तलवाड़ा के सूचीबद्ध कर्मचारियों की मांगों को लेकर तलवाड़ा-मुकेरियां मुख्य मार्ग पर करीब साढ़े चार घंटे से भी अधिक समय तक यातायात रोककर रोष प्रदर्शन किया। किसान संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। स्थानीय नागरिक और पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप और 30 अक्तुबर को बैठक का समय एक्सईएन वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन तलवाड़ा से मिलने के बाद करीब साढ़े चार घंटे बाद प्रदर्शनकारियों ने रौष धरना हटाया गया।
वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब की यूनिट मुकेरियां – तलवाड़ा के महासचिव मंजीत सिंह और अध्यक्ष रजत कुमार के नेतृत्व में आयोजित धरने में सूचीबद्ध कर्मचारी अपने परिवारों सहित शामिल हुए। दोपहर 12 बजे प्रदर्शनकारियों ने तलवाड़ा मुकेरियां रोड पर यातायात रोक दिया। इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष रजत कुमार ने कहा कि विभाग के अधीन कार्यरत सूचीबद्ध कर्मचारी लंबे समय से अपनी वाजिब व जायज मांगों को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने विभाग के स्थानीय वाटर सप्लाई एंड सैनीटेशन विभाग के कार्यालय कार्यरत अभियंता के द्वारा श्रम आयोग द्वारा जारी संशोधित दरों को लागू न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम उक्त अधिकारी की मनमानी को किसी भी सूरत मे चलने नही देगे।
महासचिव मंजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ग्रामीण जलघरों को बिना पंचायतों की सहमति के जबरन पंचायतों को सौंपा जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि कर्मियों की मांगों को लेकर संगठन कई बार विभाग के अधिकारियों से मिल भी चुका है, लेकिन अब तक कोई उचित समाधान नहीं निकल सका।जिसके विरोध में आज हमें मजबूरीबश तलवाड़ा-मुकेरिया सड़क पर यातायात को अबरूद कर अपना रौष प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड गया है।हालांकि उन्होने कहा एक सप्ताह पहले हमारी युनियन के पदाधिकारीयो ने आज के धरने प्रदर्शन करने की पूर्व सूचना वाटर सप्लाई एंड सैनीटेशन विभाग के स्थानीय कार्यालय को
दे दी गयी थी।क्षेत्र के किसान संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया। किसान मजदूर हितकारी सभा मुकेरियां से अध्यक्ष बलकौर सिंह मल्ली और महासचिव ओंकार सिंह भंगाला, बीकेयू कादीयान से लखबीर सिंह कादीयान, जीत राम बोस, बलविंदर सिंह और गुरनाम सिंह बेला सरयाणा, डीएसी दसूहा हरकृष्ण सिंह, एसडीओ राहुल कुमार और नायब तहसीलदार तलवाड़ा ओंकार सिंह के हस्तक्षेप और विभाग द्वारा मांगों के समाधान के लिए 30 अक्तुबर को मीटिंग रखे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोल दिया गया।हालकि इस जाम के कारण आम राहगीरों व छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

आप के युवा नेता राघव चड्ढा को पंजाब से राज्यसभा में भेजने की तैयारी

आम आदमी पार्टी (आप) युवा नेता राघव चड्ढा को पंजाब से राज्यसभा में भेज रही है। राघव चड्ढा ने विधानसभा चुनाव में पहले सहप्रभारी का काम किया है। जिसके बाद आप को पंजाब में...
article-image
पंजाब

मग्घर सिंह सरपंच पुरखोवाल समेत अनेक ग्रामीण आप में डिप्टी स्पीकर रौड़ी के नेतृत्व में शामिल हुए

गढ़शंकर, 31 अक्तूबर : आम आदमी पार्टी को उस वक्त काफी मजबूती मिली जब हलके के गांव पुरखोवाल के सरपंच, पंचों और अनेक ग्रामीणों ने विधायक और डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी के...
article-image
पंजाब , समाचार

खो-खो प्रतियोगिता : चैयरपर्सन हरप्रीत कौर की अगुवाई में तीन दिवसीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

माहिलपुर – दोआबा पब्लिक स्कूल दोहलरों, माहिलपुर में चैयरपर्सन हरप्रीत कौर की अगुवाई में तीन दिवसीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में...
article-image
पंजाब

बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हुआ, तिजोरी में रखी नगदी बची

 माहिलपुर – माहिलपुर नए बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ बरोडा की ब्रांच में आग लगने के कारण अंदर रखा लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया जबकि तजोरी में रखी नगदी इस...
Translate »
error: Content is protected !!