साढ़े चार घंटे यातायात ठप होने से परेशान हुए लोग- जल आपूर्ति एवं स्वच्छता ठेका श्रमिक युनियन द्वारा मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन

by

तलवाड़ा (राकेश शर्मा)
जल सप्लाई एवं सेनिटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब ने मंडल तलवाड़ा के सूचीबद्ध कर्मचारियों की मांगों को लेकर तलवाड़ा-मुकेरियां मुख्य मार्ग पर करीब साढ़े चार घंटे से भी अधिक समय तक यातायात रोककर रोष प्रदर्शन किया। किसान संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। स्थानीय नागरिक और पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप और 30 अक्तुबर को बैठक का समय एक्सईएन वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन तलवाड़ा से मिलने के बाद करीब साढ़े चार घंटे बाद प्रदर्शनकारियों ने रौष धरना हटाया गया।
वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब की यूनिट मुकेरियां – तलवाड़ा के महासचिव मंजीत सिंह और अध्यक्ष रजत कुमार के नेतृत्व में आयोजित धरने में सूचीबद्ध कर्मचारी अपने परिवारों सहित शामिल हुए। दोपहर 12 बजे प्रदर्शनकारियों ने तलवाड़ा मुकेरियां रोड पर यातायात रोक दिया। इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष रजत कुमार ने कहा कि विभाग के अधीन कार्यरत सूचीबद्ध कर्मचारी लंबे समय से अपनी वाजिब व जायज मांगों को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने विभाग के स्थानीय वाटर सप्लाई एंड सैनीटेशन विभाग के कार्यालय कार्यरत अभियंता के द्वारा श्रम आयोग द्वारा जारी संशोधित दरों को लागू न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम उक्त अधिकारी की मनमानी को किसी भी सूरत मे चलने नही देगे।
महासचिव मंजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ग्रामीण जलघरों को बिना पंचायतों की सहमति के जबरन पंचायतों को सौंपा जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि कर्मियों की मांगों को लेकर संगठन कई बार विभाग के अधिकारियों से मिल भी चुका है, लेकिन अब तक कोई उचित समाधान नहीं निकल सका।जिसके विरोध में आज हमें मजबूरीबश तलवाड़ा-मुकेरिया सड़क पर यातायात को अबरूद कर अपना रौष प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड गया है।हालांकि उन्होने कहा एक सप्ताह पहले हमारी युनियन के पदाधिकारीयो ने आज के धरने प्रदर्शन करने की पूर्व सूचना वाटर सप्लाई एंड सैनीटेशन विभाग के स्थानीय कार्यालय को
दे दी गयी थी।क्षेत्र के किसान संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया। किसान मजदूर हितकारी सभा मुकेरियां से अध्यक्ष बलकौर सिंह मल्ली और महासचिव ओंकार सिंह भंगाला, बीकेयू कादीयान से लखबीर सिंह कादीयान, जीत राम बोस, बलविंदर सिंह और गुरनाम सिंह बेला सरयाणा, डीएसी दसूहा हरकृष्ण सिंह, एसडीओ राहुल कुमार और नायब तहसीलदार तलवाड़ा ओंकार सिंह के हस्तक्षेप और विभाग द्वारा मांगों के समाधान के लिए 30 अक्तुबर को मीटिंग रखे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोल दिया गया।हालकि इस जाम के कारण आम राहगीरों व छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

‘साडे बुजुर्ग, साडा मान’ योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समागम व कैंप 17: DC कोमल मित्तल

समागम के दौरान बुजुर्गों को स्वास्थ्य जांच के अलावा सरकार की अन्य योजनाओं का दिया जाएगा लाभ होशियारपुर, 09 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से बुजुर्गों की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कार्ति चिदंबरम पर नया शिकंजा, वीज़ा घोटाले में CBI की चार्जशीट

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ CBI ने गुरुवार को चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट पैसे लेकर चीनी नागरिकों को देश का...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

151 से ज्यादा सीट आ जाए तो प्रशांत किशोर के मुंह पर गोबर पड़ जाए : 303 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी – प्रशांत किशोर

नई दिल्ली  : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर ने नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को...
article-image
पंजाब , समाचार

किसानों को करीब 1052 करोड़ रुपए की अदायगी की: करीब 9 लाख 77 हजार मीट्रिक टन धान की प्रदेश की मंडियों में अब तक आमद – कटारुचक्क

खाद्य व आपूर्ति मंत्री ने डिप्टी स्पीकर रौड़ी सहित अनाज मंडी गढ़शंकर व सैलाखुर्द में खरीद प्रबंधों का लिया जायजा गढ़शंकर , 10 अक्टूबर : मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!