गढ़शंकर । गांव पद्दी सुरा सिंह के एक 72 वर्षीय किसान की बीती रात दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हृदय गति रुकने से मौत हो गई । जानकारी के मुताविक मलकियत सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव पद्दी सुरा सिंह जो कि 22 फरवरी सोमवार को गांव के अन्य किसानों के साथ और अपने पोते गुरमनबीर सिंह के साथ राशन लेकर
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानी संघर्ष में शामिल होने के लिए गया था। मृतक किसान के परिवारिक मेंबरों ने बताया कि मलकियत सिंह कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे संघर्ष मे लगातार हिस्सा ले रहा था और 22 फरवरी को सातवीं बार किसानी संघर्ष में शामिल होने के लिए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर गया था। मृतक किसान के परिवारिक सदस्यों से बीती रात 10 बजे के उनसे बातचीत की थी सुवह चार वजे उठे था। जिसके बाद सुवह जव सुवह चाय पीने के लिए उनके साथी किसान उसे उठाने के लिए गए तो वे मृत पाया गया। जिसके चलते पूरे इलाके में शोक की लहर है। मृतक किसान मलकियत सिंह का कल उनके पैतृक गांव में संसकार कर किया जाएगा