गढ़शंकर, 27 सितम्बर : जिला होशियारपुर की तहसील गढ़शंकर के अधीन पड़ते इलाका बीत के गांव मेहंदवानी में लोक बचाओ पिंड बचाओ संघर्ष कमेटी पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश सरकार साबुन फैक्ट्री के प्रदूषण तथा भारी वाहनों/टिप्परों के खिलाफ लगाए पक्के मोर्चे के साथ यह धरना 53वें दिन में दाखिल हो गया।
इस मौके पर इलाके की विभिन्न शख्सियतों द्वारा धरने में हिस्सा लिया गया और उन्होंने प्रदूषण को लेकर संघर्षरत लोगों की हिमायत की एवं प्रदर्शनकारियों को झूठे मामले दर्ज करने को लेकर रोष जताया। इस मौके पर प्रिंसिपल तरलोचन चेची डंगोरी, रामजी दास चौहान, तेजेन्द्र चेची डंगोरी, कमल कटारिया सरपंच कोकोवाल, गरीबदास, तीर्थ सिंह मान, अजय बारापुर, अमरीक टिब्बियां, चौधरी रोशन लाल, काला भगत डंगोरी एवं कमेटी के अध्यक्ष बलवीर बैंस ने अपने विचार व्यक्त किए।