गढ़शंकर : सिटीजनस वेलफेयर कौंसिल गढ़शंकर के चेयरमैन पंकज कृपाल एडवोकेट ने कशमीर नगर गढ़शंकर में आयोजित समारोह के दौरान सिटीजनस वेलफेयर कौंसिल की ओर से 100 जरूरतमंदों को राशन वितरित किया | इस अवसर पर पंकज कृपाल ने कहा कि जरूरतमंद की सहायता सब से बड़ा पुण्य का कार्य है| उन्होंने कहा कि सिटीजनस वेलफेयर कौंसिल जरूरतमंदों की सहायता में हमेशा अपना योगदान डालती रही है|उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता हेतु उनसे संपर्क कर सकता है |इस अवसर पर कृष्ण गोपाल नय्यर भी उपस्थित हुए|