होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : होशियारपुर जिले में रक्तदान के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले गांव बुल्लोवाल निवासी स्टार दंपत्ति रक्तदाता बहादुर सिंह सिद्धू व जतिंदर कौर सिद्धू ने आज भाई घनैया जी ब्लड बैंक होशियारपुर में पहुंचकर एक साथ
32 वीं बार रक्तदान कर मिसाल कायम की यह दंपति हर चार महीने में निरंतर खून दान करता है। व्यक्तिगत रूप से बहादुर सिंह सिद्धू ने आज 67वीं बार तथा जतिंदर कौर सिद्धू ने 32वीं बार रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि रक्तदान में सिद्धू दंपत्ति के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए हाल ही में उन्हें पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया था। भाई घनैया जी ब्लड बैंक होशियारपुर के उपाध्यक्ष स. राजिंदर सिंह सचदेवा, प्रो. बहादुर सिंह सुनेत और डॉ. दिलबाग सिंह ने सिद्धू दंपत्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को भी सिद्धू दंपत्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए और रक्तदान अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। हाँ।